मध्‍य प्रदेश : सागर के शाहपुर में मंदिर की दीवार गिरी, 8 बच्‍चों की मौत, कई घायल

घायल हुए बच्चो को साग़र रेफर किया गया है. मोके पर पहुंची शाहपुर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
सागर:

मध्‍य प्रदेश के सागर के शाहपुर में हरदौल बाबा मंदिर में चल रहे शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम के दौरान दीवार गिरने से करीब 9 बच्चे मलबे ने दब गए और इनमें से 8 बच्चों की मौत हो गई है. घायल हुए बच्चो को साग़र रेफर किया गया है. मोके पर पहुंची शाहपुर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. 

बताया जा रहा है कि मंदिर के निर्माण कार्य चल रहा था. यहीं पर कुछ बच्‍चों भी मौजूद थे. एक धार्मिक कार्यक्रम भी मंदिर परिसर में हो रहा था. मंदिर परिसर में काफी लोग मौजूद थे. तभी ये हादसा हो गया. मंदिर की दीवार गिर गई, जिसमें 9 बच्‍चे दब गए. इसके बाद स्‍थानीय लोगों ने बच्‍चों को दीवार के नीचे से निकाला और अस्‍पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक कई बच्‍चे दम तोड़ चुके थे.

हादसे का जिम्‍मेदार कौन है, अभी यह कह पाना मुश्किल होगा. लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें :- दिल्‍ली के वसंत कुंज में रिटायर IRS अधिकारी के घर में घुसकर लूटपाट की कोशिश, चाकू से किया हमला

Featured Video Of The Day
Marital Rape को लेकर Supreme Court में दाखिल सरकार के हलफ़नामे में क्या है? | NDTV India