सिर्फ डांटा ही तो था! छात्र ने गुस्से में आकर स्कूल प्रिंसिपल के सिर पर मार दी गोली

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि किशोर ने कथित तौर पर धमोरा शासकीय हाई स्कूल के शौचालय के पास देसी पिस्तौल से प्रधानाचार्य एस. के. सक्सेना (55) के सिर में गोली मार दी. उन्होंने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है: पुलिस
छतरपुर:

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार दोपहर को एक 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी. ओरछा रोड थाने के निरीक्षक पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई घटना के बाद 17 वर्षीय छात्र प्रधानाचार्य की स्कूटी पर सवार होकर भाग गया, लेकिन कुछ ही घंटों में उसे पकड़ लिया गया. अधिकारी ने बताया कि उसे उत्तर प्रदेश की सीमा के पास से पकड़ा गया. यादव ने बताया कि उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया गया है.

सिर पर मारी गोली

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि किशोर ने कथित तौर पर धमोरा शासकीय हाई स्कूल के शौचालय के पास देसी पिस्तौल से प्रधानाचार्य एस. के. सक्सेना (55) के सिर में गोली मार दी. उन्होंने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई. जैन ने कहा कि शुक्रवार को आरोपी स्कूल नहीं आया था और सक्सेना ने उसे स्कूल के गेट पर देखा था. जैन ने कहा कि प्रधानाचार्य ने उसे डांटा, जिसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर इस वारदात को अंजाम दिया.

एसपी ने बताया, 'आरोपी स्कूल की वर्दी में नहीं था. वह परिसर के अंदर नहीं गया था. जिस शौचालय के पास उसने सक्सेना को गोली मारी, वह मुख्य द्वार के निकट है. आरोपी ने शायद प्रधानाचार्य का पीछा करते हुए शौचालय तक जाकर उसे गोली मारी होगी. उसने पिस्तौल अपनी पैंट में छिपा रखी थी.'

एसपी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया है कि अकेले वारदात को अंजाम दिया और उसका सहपाठी उसे गोली मारने से रोकने आया था. अभी तक मामले में सिर्फ एक आरोपी के होने का पता चला है. उन्होंने कहा कि एक साथी के बारे में पिछली जानकारी सीसीटीवी फुटेज पर आधारित थी.

जैन ने स्पष्ट किया, 'वह छात्र (आरोपी के साथ देखा गया) संभवतः प्रधानाचार्य को बचाने गया था. इसलिए वह सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया. अब चीजें साफ हो गई हैं. केवल एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया गया है और उसे गिरफ्तार किया गया है.' एसपी ने बताया कि दूसरा लड़का अकेले घर गया और फिर डर के कारण पास के जंगल में भाग गया, फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है.

जैन ने बताया कि अब तक की जांच के अनुसार आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. एसपी ने बताया कि वह पढ़ाई में अच्छा नहीं था. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने एक व्यक्ति का नाम पिस्तौल के आपूर्तिकर्ता के रूप में लिया है और इस पहलू की जांच जारी है.

Advertisement

अरविंद चतुर्वेदी की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi का सपा पर बड़ा हमला | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon