Coronavirus: महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों पर मध्य प्रदेश सरकार ने लगाई रोक

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus in Maharashtra) में वृद्धि को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Govt) ने महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों के आवागमन पर 20 मार्च से रोक लगा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. (फाइल फोटो)
भोपाल:

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus in Maharashtra) में वृद्धि को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Govt) ने महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों के आवागमन पर 20 मार्च से रोक लगा दी है. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त आयुक्तों-जिलाधिकारियों तथा मेडिकल कॉलेज के डीन आदि से चर्चा कर महाराष्ट्र में बनी कोरोना की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों के आवागमन पर 20 मार्च से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.''

CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनावायरस रोधी टीकाकरण में प्रदेश को पांच लाख खुराक प्रति दिवस की स्थिति में लाने के लिए तत्काल आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण पुन: तेजी से फैल रहा है और इसके नियंत्रण के लिए आर्थिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जा सकती, इसलिए व्यापार और रोजगार में कोरोना से बचाव की सावधानियों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए, नहीं तो सरकार कड़ाई करेगी.

'हमने भेजी वैक्सीन लेकिन 56% तो यूज हुईं ही नहीं', महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बोले केंद्रीय मंत्री

Advertisement

चौहान ने कहा कि प्रदेश में यह सुशासन की पुन: परीक्षा है और बिना डरे कोरोना को परास्त करना है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर एवं भोपाल में बुधवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. यह कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक आगामी आदेश तक रहेगा.

Advertisement

महाराष्ट्र ने केंद्र सरकार से कोविड टीके की 2.20 करोड़ खुराकें मांगी

इसके अलावा, प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित आठ अन्य जिलों ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम और छिंदवाड़ा में बुधवार रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद किए गए हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों ने 45 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ा, 87 मौतें भी दर्ज

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और घरों में पृथक-वास में टेली कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उनको पर्याप्त इलाज, सुझाव देने और सतर्क निगरानी की व्यवस्था हो. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही छोटे घरों में जहां पृथक-वास संभव नहीं हैं, वहां शासकीय अस्पतालों में पृथक वॉर्ड बनाकर पृथक-वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

Advertisement

VIDEO: महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 25,833 केस आए, 58 लोगों की मौत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champai Soren EXCLUSIVE: शिबू सोरेन का साथ, Kolhan Seat पर NDTV से क्या बोले चंपई सोरेन?