MP में कोरोना वायरस के 12,400 नए मामले मिले, 97 मरीजों ने दम तोड़ा

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 1811 नए मामले इंदौर में आए. जबकि भोपाल में 1713, ग्वालियर में 980 एवं जबलपुर में 776 नये मामले आए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Madhya Pradesh में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
भोपाल:

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Madhya pradesh Corona virus Today) के 12400 नए मामले शुक्रवार को सामने आए. जबकि इस दौरान 97 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5,63,327 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एमपी में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 97 और व्यक्तियों की मौत हुई है. इसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब तक 5,616 हो गई है.

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 1811 नए मामले इंदौर में आए. जबकि भोपाल में 1713, ग्वालियर में 980 एवं जबलपुर में 776 नये मामले आए. एमपी में कुल 5,63,327 संक्रमितों में से 4,66,915 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं.  जबकि 90,796 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. शुक्रवार को 13584 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

मध्य प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर में पिछले 10 दिन से लागू जनता कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ा दिया गया है.अधिकारियों ने कहा कि जिलाधिकारी मनीष सिंह ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत शुक्रवार को इस बाबत आदेश जारी किया ताकि महामारी के घातक प्रकोप की रोकथाम की जा सके.20 अप्रैल से लागू जनता कर्फ्यू के तहत आम लोगों को बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की छूट है.

 इसके साथ ही, दूध, किराना और फल-सब्जियों की दुकानों को सीमित अवधि तक खोले जाने की अनुमति दी गई है.करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,10,840 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,139 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Firing | Nangloi, Alipur फायरिंग मामले में 3 हिरासत में: सूत्र | NDTV India
Topics mentioned in this article