मध्य प्रदेश : भाजपा नेता को 'कॉल गर्ल द्वारा पीटे जाने' की खबर कांग्रेस ने की ट्वीट तो हुआ केस दर्ज

कमलनाथ ने कहा, ‘‘समाज के सभी वर्गों के बीच विश्वास खो चुकी भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब अभिव्यक्ति के हर माध्यम को कुचल देना चाहती है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भोपाल पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट संभालने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
भोपाल:

मध्य प्रदेश पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता को कथित तौर पर 'कॉल गर्ल' द्वारा पीटे जाने की खबर साझा करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट संभालने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है. प्रदेश कांग्रेस ने एक हिंदी अखबार की खबर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि ‘अय्याशी के बाद पैसे नहीं देने पर कॉल गर्ल ने भाजपा नेता को सैंडल से पीटा'.

भोपाल पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर शुक्रवार रात भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.''

अधिकारी ने बताया कि भाजपा की भोपाल जिला इकाई के मीडिया प्रभारी गुप्ता ने शिकायत में कहा कि तथ्यों की पुष्टि किए बिना ट्वीट किया गया. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘एक प्रतिष्ठित अखबार की खबर पोस्ट करने पर भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.''

कमलनाथ ने कहा, ‘‘समाज के सभी वर्गों के बीच विश्वास खो चुकी भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब अभिव्यक्ति के हर माध्यम को कुचल देना चाहती है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी.''

यह भी पढ़ें-
"...मैं भयभीत हो गई" : होली पर हुई घटना के बारे में जापानी महिला ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
"...भ्रष्टचारी महसूस करें कि वे कानून से ऊपर नहीं" : जांच का सामना कर रहे विपक्षी नेताओं पर भाजपा

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: जब पत्नी Jyoti Singh पर 'फायर' हो गए Pawan Singh! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article