मध्यप्रदेश के मंडला जिले में शुक्रवार रात बिछिया थाना अंतर्गत औरई गांव के पास खड़े एक ट्रक से जीप के टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. बिछिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि जीप चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था.
उन्होंने बताया कि जीप में सवार लोग बिछिया से छिंदवाड़ा जा रहे थे तथी औरई के नजदीक यह हादसा हो गया.
सिंह ने बताया कि हादसे में सुनील कूड़ा (30), तीरथ कुड़ापे (40), दारा सिंह उईके (55) और रोहित सैयाम (28) की मौत हो गई. ये सभी छिंदवाड़ा निवासी थे. उन्होंने बताया कि चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर है.
सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को मंडला स्थित जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मामले की जांच जारी है.