लखनऊ में आज छात्र संगठनों ने एक बड़ा मार्च निकालकर बेरोजगारी और TET परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने एनडीटीवी के कैमरे को बंद करने के लिए कहा. छात्र संगठन के कार्यकर्ता विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. इस दौरान कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में बरोजगारी का मुद्दा गरमा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि उनकी सरकार ने साढ़े चार लाख लोगों को नौकरियां दी हैं, लेकिन मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सरकार के इस दावे को झूठा बता रहे हैं.
UP TET पेपर लीक मामले में शिक्षा विभाग के निदेशक समेत प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार
उधर TET परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए बेसिक परीक्षा विभाग के निदेशक को बुधवार को उत्तरप्रदेश एसटीएफ (STF) (नोएडा यूनिट) ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में आज अलीगढ़ से भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जबकि कर दिल्ली से प्रिंटिग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया गया था.