लख़नऊ पुलिस ने मुंबई में तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का बयान दर्ज किया

20 जनवरी से मुम्बई आयी लख़नऊ पुलिस ने आज तीसरे दिन तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, लेखक गौरव सोलंकी और प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा का बयान दर्ज किया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

20 जनवरी से मुम्बई आयी लख़नऊ पुलिस (Lucknow police) ने आज तीसरे दिन तांडव वेब सीरीज (Tandav web series) के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, लेखक गौरव सोलंकी और प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा का बयान दर्ज किया. बी के सी में अमेजॉन कंपनी के ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम काम करते हैं इसलिए कंपनी के अधिकारियों का बयान दर्ज नही हो पाया.तीनों का ही बयान  जांच अधिकारी अनिल कुमार सिंह और दया शंकर द्विवेदी ने दर्ज किया. 

शिवसेना की BJP को चुनौती, 'तांडव के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई अगर हिम्‍मत है तो...'

खबर है कि तांडव वेब सीरीज विवाद की जांच के लिए मुम्बई आई लखनऊ पुलिस जल्द ही यूपी लौट जाएगी.गौरतलब है कि तांडव वेब सीरीज की टीम को बोम्बे हाई कोर्ट से ट्रांजिट ABA मिला हुआ है.बताते चले कि उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दल ने गुरुवार को ‘तांडव' वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर के मुंबई स्थित आवास पर पहुंच कर उन्हें 27 जनवरी को लखनऊ में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस भी दिया था.

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article