अब मुख्तार अंसारी के करीबियों की 'सल्तनत' पर चला बुल्डोजर, लखनऊ में बड़ी कार्रवाई

तड़के शुरू हुई कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर मौजूद दिखे. इनमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से लेकर असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर भी शामिल रहे.  अधिकारी तोड़फोड़ करने के लिए कई मजदूर और टेक्निशियन भी लेकर आए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबियों के ठिकानों पर भी लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने बुल्डोजर चलाना शुरू कर दिया है.  प्रधिकरण के अधिकारियों ने शनिवार की सुबह हजरतगंज में गांधी आश्रम के बगल में विधायक के करीबी के अवैध ठिकाने 'रानी सल्तनत प्लाजा' को गिराना शुरू कर दिया. संयुक्त सचिव इसके लिए पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे.

तड़के शुरू हुई कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर मौजूद दिखे. इनमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से लेकर असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर भी शामिल रहे.  अधिकारी तोड़फोड़ करने के लिए कई मजदूर और टेक्निशियन भी लेकर आए थे. 

'बाहुबली' मुख्‍तार अंसारी को पंजाब से यूपी ट्रांसफर करने वाली याचिका पर SC ने फैसला रखा सुरक्षित

बता दें कि मुख्तार अंसारी पर यूपी सरकार ने नजरें गड़ा रखी हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी ट्रांसफर कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ाई लड़ रही है. दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा है.

मुख्तार अंसारी मामले पर SC में गर्मागर्म बहस, कहा- 'ये तो फिल्मों की स्क्रिप्ट जैसी हो गई'

मुख्तार अंसारी ने कहा है कि उत्‍तर प्रदेश में उनकी जान को खतरा है. पंजाब सरकार ने अंसारी को यूपी ट्रांसफर करने की मांग का स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर विरोध किया है. पंजाब सरकार की तरफ से पेश वकील दवे ने कहा था कि पीजीआई चंडीगढ़, जो केंद्र सरकार के तहत आता है, ने कई बार मुख्तार की खराब तबीयत को लेकर रिपोर्ट दी है.  

Featured Video Of The Day
Bihar News: Saharsa में अस्पताल की बड़ी लापरवाही, खुले आसमान के नीचे हो गया बच्ची का जन्म | BREAKING