लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिले 27 सोने के बिस्कुट, एयरइंडिया का बस चालक भी अरेस्ट

पूछताछ में पता चला कि एयर इंडिया का बस चालक भी इसमें शामिल है. बाद में उसने अपनी मिलीभगत को स्वीकार भी किया, जिसमें उसने बस से ये पैक्ट लेना था और हवाई अड्डे के बाहर तस्करी करना था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिले 27 सोने के बिस्कुट
लखनऊ:

लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर कस्टम विभाग की टीम ने  3149.280 ग्राम  सोना (Gold biscuit) जब्त किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ 18 लाख रुपये बताई जा रही है. ये सोना मस्कट से लखनऊ आने वाले व्यक्ति से बरामद किया गया है. बता दें कि इस बारे में खूफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर यात्री के सामान की गहन जांच की गई. यात्री की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए उसके हैंड बैंग की जांच की गई, जिसमें से 27 सोने के बिस्कुट मिले, जिनकी कीमत 1 करोड़ 68 लाख है.

पूछताछ में पता चला कि एयर इंडिया का बस चालक भी इसमें शामिल है. बाद में उसने अपनी मिलीभगत को स्वीकार भी किया, जिसमें उसने बस से ये पैक्ट लेना था और हवाई अड्डे के बाहर तस्करी करना था. दोनों को गिरफ्तार करलिया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

ये VIDEO भी देखें: दिल्‍ली-NCR के स्‍कूलों में कोरोना विस्‍फोट, मामले सामने आने के बाद 6 स्‍कूलों को किया बंद 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बरेली बवाल...योगी का बुलडोजर हिसाब! Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article