लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर कस्टम विभाग की टीम ने 3149.280 ग्राम सोना (Gold biscuit) जब्त किया है, जिसकी कीमत एक करोड़ 18 लाख रुपये बताई जा रही है. ये सोना मस्कट से लखनऊ आने वाले व्यक्ति से बरामद किया गया है. बता दें कि इस बारे में खूफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर यात्री के सामान की गहन जांच की गई. यात्री की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए उसके हैंड बैंग की जांच की गई, जिसमें से 27 सोने के बिस्कुट मिले, जिनकी कीमत 1 करोड़ 68 लाख है.
पूछताछ में पता चला कि एयर इंडिया का बस चालक भी इसमें शामिल है. बाद में उसने अपनी मिलीभगत को स्वीकार भी किया, जिसमें उसने बस से ये पैक्ट लेना था और हवाई अड्डे के बाहर तस्करी करना था. दोनों को गिरफ्तार करलिया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये VIDEO भी देखें: दिल्ली-NCR के स्कूलों में कोरोना विस्फोट, मामले सामने आने के बाद 6 स्कूलों को किया बंद