लखनऊ : धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे लोगों से भरा ट्रैक्टर तालाब में गिरा, 9 की मौत

लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में मुंडन संस्‍कार कराने जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्‍टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई, कई लोगों के घायल होने की खबर

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तालाब में ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को खोजने की कोशिश करते हुए बचाव कर्मी.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में सोमवार को मुंडन संस्‍कार कराने जा रहे लोगों से भरी एक ट्रैक्‍टर-ट्रॉली के तालाब में पलट जाने से उस पर सवार कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्‍य गम्‍भीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि सीतापुर से कुछ लोग उनाई देवी मंदिर में मुंडन संस्‍कार के लिए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि रास्‍ते में इटौंजा क्षेत्र के गद्दीनपुरवा के पास ट्रैक्‍टर-ट्रॉली बेकाबू होकर एक तालाब में पलट गई. इससे उस पर सवार लोग उसके नीचे दब गए. ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पर करीब 45 लोग सवार थे. 

उन्होंने बताया कि शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्‍टर-ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. जिलाधिकारी ने बताया कि उनमें से अब तक नौ की मौत की सूचना मिली है. मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. उन्‍होंने बताया क‍ि हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताे गए हैं. उन्‍हें अस्‍पताल भेजा गया है.

गंगवार ने बताया कि सूचना पाकर वह तथा अन्‍य वरिष्‍ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल लोगों को उच्‍चस्‍तरीय उपचार उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए. बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में टूरिस्ट से भरा ट्रैवलर खाई में गिरने से 7 की मौत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi NCR के Pollution के बीच एक हरी भरी दुनिया, जहां मिलेगी शुद्ध हवा | Greenway Nursery
Topics mentioned in this article