ऑनलाइन गेमिंग का धंधा चला रहा लॉरेंस बिश्नोई, दिल्ली का कारोबारी दुबई से चला रहा कंपनी, जेल से नजर रखता है गैंगस्टर

इस कारोबारी की पंजाब के कई सिंगर्स में अच्छी पकड़ है.महादेव बेटिंग एप से बिश्नोई को आया गेमिंग ऐप चलाने का आइडिया. महादेव ऐप के संचालको से भी बिश्नोई ने की उगाही की कोशिश. अपराध से कमाई गयी करोड़ो की रकम गेमिंग एप में बिश्नोई ने की इन्वेस्ट.

Advertisement
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

गैंगस्टर लॉरेश विश्नोई ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए भी पैसे कमा रहा है. क्राइम से मिले पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन गेमिंग में कर रहा है. दिल्ली पुलिस को इस मामले में कई पुख़्ता सबूत भी मिले हैं. राजस्थान, गुजरात और दिल्ली के बड़े बुकी लॉरेश विश्नोई की गेमिंग एप के मुख्य कर्ताधर्ता. जानकारी के मुताबिक, ये पूरा सेटअप दुबई से ऑपरेट होती है. लॉरेश विश्नोई की कंपनी पूरी तरह से एक्टिव है.

कौन क्या-क्या करता है?

एप के संचालन की जिम्मेदारी बिश्नोई के करीबी हैं. इन लोगों का काम एप का प्रमोशन, संचाल करना है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये एप्लिकेशन पूरी तरह से दुबई से संचालित होती है. एप के प्रमोशन से लेकर उसके संचालन तक सब पर साबरमती जेल से नजर रखता है लारेंस. दुबई में सेटल दिल्ली का एक कारोबारी बिश्नोई के इशारे पर चलाता है ये एप.

पंजाबी सिंगर्स भी करते हैं प्रमोशन

इस कारोबारी की पंजाब के कई सिंगर्स में अच्छी पकड़ है.महादेव बेटिंग एप से बिश्नोई को आया गेमिंग ऐप चलाने का आइडिया. महादेव ऐप के संचालको से भी बिश्नोई ने की उगाही की कोशिश. अपराध से कमाई गयी करोड़ो की रकम गेमिंग एप में बिश्नोई ने की इन्वेस्ट.

Advertisement

ED द्वारा गिरफ्तार एक आरोपी ने बिश्नोई के लिए डिजाइन की है ये एप. ये आरोपी लारेश बिश्नोई के साथ साबरमती जेल में बंद है. एप को प्रमोट करने की जिम्मेदारी गोल्डी बराड और रोहित गोदारा को दी गई. लंबे वक्त से दुबई से ऑपरेट हो रही है ये एप.

Advertisement

गोल्डी और रोहित गोदारा की धमकी के बाद दुबई में  कई बड़े गेमिंग एप मालिक बिश्नोई की एप के जरिये चला रहे हैँ अपनी एप,राजस्थान गुजरात दिल्ली के कई बड़े सटोरियों को भारत में एप को प्रमोट करने की दी गयी जिम्मेदारी. दिल्ली पुलिस के साथ साथ  भारत की  दूसरी जांच एजेंसियों ने शुरु की बिश्नोई की गेमिंग एप मामले की जांच.

Advertisement

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंजाब के कुछ सिंगर भी दिल्ली के एक कारोबारी जो दुबई में सैटल है और विश्नोई के करीबी है के बेहद नजदीक है ऐसे में शक जताया जा रहा है की कही ये सिंगर अपने कार्यक्रमो से कमाए करोड़ो रुपए भी तो इस एप में तो इन्वेस्ट नही कर रहे है 

Advertisement

देश की तमाम एजेंसियों को यह अच्छी तरह पता है की लॉरेश की क्राइम कंपनी के पास फंड्स की कमी नही है, हर महीने ड्र्ग्स की खरीद फरोख्त, जबरन बसूली, टोल प्लाजा मालिक, शराब कारोबारी, बड़े बिल्डर्स, बिजनेसमैन यहा तक की विदेश में सैटल भारतीय मूल के बड़े जैवलर कारोबारियों से भी हर महीने करोड़ो की बसूली लारेश गोल्डी का सिंडिकेट मिलकर कर रहा है ऐसे में लॉरेश ने दाऊद इब्राहिम के तर्ज पर अब जरायम के साथ साथ अपना बिजनेस एम्पायर खड़ा करने के लिए यह पहली कोशिश की है और गेमिंग एप के बिजनेस में अपने गुगों करीबियों और बड़े कारोबारियों की एंटी करवाई है

Featured Video Of The Day
Animation और Content Creation के प्रशिक्षण के लिए सरकार खोलेगी IIT के स्तर का Centre Of Excellence