गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी क्षेत्र से भाजपा विधायक ने गौ तस्करी के खिलाफ कई मामलों में आरोपियों पर कार्रवाई करने वाले एसएचओ के तबादले पर नाराजगी जताई है. लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) ने आज रविवार को कहा कि गौ तस्करी के खिलाफ निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले एसएचओ राजेंद्र त्यागी का तबादला कर गाजियाबाद पुलिस ने साबित कर दिया है कि वे गौ तस्करों को संरक्षण दे रहे हैं. इतना ही नहीं भाजपा विधायक ने गाजियाबाद के एसएसपी पर भी गौ तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
याद दिला दें लोनी बॉर्डर के ये वही एसएचओ हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले सात गौ तस्करों को गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई में कुछ आरोपी फरार भी हो गए थे. गौर करने वाली बात यह है कि एसएचओ की इस कार्रवाई में गिरफ्तार सभी सात कथित गौ तस्करों के पैरों में गोली लगी थी, जिसपर सवाल भी खड़े हुए थे. तब सफाई में राजेंद्र त्यागी ने कहा था कि उनका निशाना शुरू से ही बहुत अच्छा रहा है.
राजेंद्र त्यागी के समर्थन में कई हिन्दू संगठनों ने आवाज उठाई थी. थाने पर जाकर हिन्दू संगठन के लोगों ने राजेंद्र त्यागी की प्रशंसा की थी और उनके लिए गर्मजोशी से नारे भी लगाए थे.
अब राजेंद्र त्यागी का तबादला क्राइम ब्रांच में कर दिया गया है. तबादले का कारण पूछे जाने पर, विभागीय अधिकारियों ने इसे रूटीन प्रक्रिया बताया और कहा कि राजेंद्र त्यागी के साथ और भी लोगों का तबादला हुआ है.
राजेंद्र त्यागी के तबादले के बाद लोनी विधायक की तीखी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग को इस संबंध में पत्र भी लिखा है. साथ ही गाजियाबाद के एसएसपी पर गौ तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने राजेंद्र त्यागी को फिर से लोनी थाने का एसएचओ बनाने की मांग की है.