एक्सप्लेनरः धरती पर दिन छोटे हो जाएंगे? पृथ्वी की चाल में क्या गड़बड़?

साल के 365 दिनों में 4 दिन 21 मार्च, 21 जून, 23 सितंबर और 22 दिसंबर खास महत्‍व रखते हैं. इनमें सबसे हैरान और चौंकानेवाला दिन होता है, 21 जून. यह साल का सबसे लंबा दिन होता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
क्‍यों होता है सबसे बड़ा दिन...?
नई दिल्‍ली:

धरती पर जल्‍द ही दिन छोटे होने शुरू हो जाएंगे. आमतौर पर गर्मियों में दिन की अवधि बड़ी होती है और सर्दियों में छोटी. यह अंतर धरती की चाल के कारण होती है. 21 जून को ग्रीष्म संक्रांति होती है. यह उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है. वहीं, दक्षिणी गोलार्द्ध में ये सबसे छोटा दिन होता है. दरअसल, ऐसा इसलिए होता है, क्‍योंकि इस दौरान, पृथ्वी का उत्तरी ध्रुव सूर्य की ओर अपने अधिकतम झुकाव पर होता है और सूर्य कर्क रेखा के साथ सीधे ऊपर की ओर दिखाई देता है. 

क्‍यों होता है सबसे बड़ा दिन...?

पृथ्वी अपनी धुरी और सूर्य की कक्षा में परिक्रमा करती है. सूर्य की परिक्रमा के दौरान 21 जून को ऐसी स्थिति बनती है, जब सूर्य कर्क रेखा के ऊपर पहुंच जाता है. ऐसे में 21 जून को सूर्य का प्रकाश धरती पर सबसे लंबे समय तक बना रहता है. इसका असर यह होता है कि पृथ्वी पर दिन सुबह जल्दी होता और सूर्यास्त देर से होता है. इसी वजह से 21 जून साल का सबसे लंबा दिन होता है. दिन लंबा होने के कारण रात काफी छोटी है. एक अनुमान के अनुसार, 21 जून को सूरज की रोशनी धरती पर लगभग 15-16 घंटे तक पड़ती है. जब 21 जून को सूर्य ठीक कर्क रेखा के ऊपर होता है, तब परछाई भी नहीं बनती है. यानी अगर कोई धूप में निकलता है, तो उसे अपनी परछाई दिखाई नहीं देती है. बताया जाता है कि इन दिन सूर्य से पृथ्वी के कई हिस्से को मिलने वाली ऊर्जा 30 प्रतिशत तक ज्यादा हो जाती है. 

कभी दिन छोटे, कभी रात

पृथ्वी की चाल के कारण 21 जून के बाद से दिन की अवधि घटने लगती है, यानि दिन छोटे होने लगते हैं और वहीं, रात की अवधि बढ़ जाती है. हर दिन रात की अवधि बढ़ती है और दिन छोटे होते जाता है. धीरे-धीरे ये एक दिन ऐसा आता है, जब दिन और रात बराबर हो जाते हैं. ये दिन 21 सितंबर होता है. 21 सिबंर के बाद से रातें बड़ी होने लगती हैं और दिन की अवधि घटने लगती हैं. 22 दिसंबर को एक उत्तरी गोलार्ध में रात सबसे लंबी हो जाती है और दिन सबसे छोटा हो जाता है. इसके बाद फिर 21 मार्च को सूर्य विषुवत रेखा के ऊपर होता है और इस दिन फिर से दिन और रात की अवधि एक बराबर हो जाती है. यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है. कभी दिन बड़े होते हैं और कभी रातें. ये सभी पृथ्‍वी की चाल और सूर्य की स्थिति के कारण होता है.

Advertisement

ऐसे होते हैं दिन और रात

पृथ्वी अपना खुद का चक्कर पूरा करने में 24 घंटे का समय लगती है. इसी वजह से वजह से दिन और रात होती है. पृथ्‍वी को सूरत का एक पूरा चक्‍कर लगाने में 365 दिन का समय लगता है. पृथ्वी जब अपनी धुरी पर घूमती है और आपको दिन दिखाई दे रहा है, तो समझिए कि आप उस हिस्से पर है, जो सूरज की तरफ है. अगर उस हिस्से की तरफ हैं, जो सूरज से दूर है, तब आपको रात दिखती है. 21 जून का दिन खासकर उन देश या हिस्से के लोगों के लिए सबसे लंबा होता है, जो भूमध्यरेखा के उत्तरी हिस्से में निवास करते हैं. इन देशों में भारत, चीन, रूस, उत्तर अमेरिका, यूरोप, आधा अफ्रीका आते हैं. 

Advertisement

इस दिन परछाई भी छोड़ देती है साथ

साल के 365 दिनों में 4 दिन 21 मार्च, 21 जून, 23 सितंबर और 22 दिसंबर खास महत्‍व रखते हैं. इनमें सबसे हैरान और चौंकानेवाला दिन होता है, 21 जून. यह साल का सबसे लंबा दिन होता है. इस दिन की एक खास बात यह भी होती है कि इस दिन दोपहर में एक ऐसा समय आता है, जब परछाई भी लोगों का साथ छोड़ देती है. ऐसा इसलिए होता है, क्‍योंकि सूर्य कर्क रेखा के ऊपर पहुंच जाता है. इसकी वजह से किसी की परछाई नहीं बनती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- भारत के इतिहास का वो काला दिन, जब पड़ी थी हिंदुस्‍तान के खूनी बंटवारे की नींव

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News