टी शर्ट, मग, कैप और बैज... लोकसभा चुनाव से पहले BJP का अभियान 'द नमो मर्चेंडाइज' लॉन्च

लोकसभा चुनाव से पहले लॉन्च किए गए बीजेपी के अभियान फीचर्ड मर्चेंडाइज (Loksabha Elections 2024) में सबसे मुख्य विषयों में से एक "मोदी का परिवार" है, जो लाखों भारतीयों के बीच एक वायरल मुहावरा बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BJP का आधिकारिक अभियान 2024 'द नमो मर्चेंडाइज' लॉन्च.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में महज 1 महीना बाकी बचा है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपना दमखम लगा दिया है. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना आधिकारिक अभियान 2024 (BJP Election Campaign 2024) 'द नमो मर्चेंडाइज' (#NaMoMerchandise) लॉन्च किया है, इसके तहत कई से सामान हैं, जिन पर मोदी सरकार समर्थित नारे लिखे हुए हैं. यह सामान विशेष रूप से NaMo ऐप या नरेंद्र मोदी ऐप पर मौजूद है.

बीजेपी के 'द नमो मर्चेंडाइज' अभियान के तहत टी शर्ट, कॉफी मग, टोपी जैसे आइटम जारी किए हैं, खास बात यह है कि इन पर "अब की बार 400 पार" और "फिर एक बार मोदी सरकार," "मोदी की गारंटी," और कालातीत "मोदी है तो मुमकिन है" जैसे लोकप्रिय नारे लिखे हुए हैं.

इबीजेपी के अभियान में पिछले दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे किए गए कई वादों के ट्रैक रिकॉर्ड और पार्टी और उसके समर्थकों के विश्वास पर जोर दिया गया है. फ़ीचर्ड मर्चेंडाइज में सबसे मुख्य विषयों में से एक "मोदी का परिवार" है, जो लाखों भारतीयों के बीच एक वायरल मुहावरा बन गया है, जो प्रधान मंत्री मोदी को अपना परिवार मानते हैं.

बीजेपी के लॉन्च किए गए आधिकारिक अभियान के तहत कई तरह का समान उपलब्ध है, जिसमें टी-शर्ट, मग, कैप, बैज, स्टेशनरी, स्टिकर, फ्रिज मैग्नेट और बहुत कुछ शामिल हैं.

18 अप्रैल से देशभर में लोकसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान होने के साथ ही बीजेपी ने धुआंधार तरीके से अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने हालही में केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में चुनाव प्रचार किया. बीजेपी के 370 और एनडीए के 400 पार के नारे पर पूरी तरह से पार्टी फोकस कर रही है. बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान के तहत अब पीएम मोदी के स्लोगन वाले सामान लॉन्च किए हैं, जो नमो एप पर उपलब्ध हैं.
 

ये भी पढ़ें-NDA में बिहार पर सहमति, JDU से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी BJP, चिराग को 5 सीटें

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi On The Sabarmati Report: Godhra Riots पर बनी Film से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री मोदी