लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी सूची की जारी, UP के लिए 9 नामों में अमेठी-रायबरेली नहीं

पीएम मोदी के खिलाफ फिर से अजय राय प्रत्याशी होंगे. मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह के नाम का भी ऐलान हुआ है. बसपा छोड़कर आए दानिश अली को भी अमरोहा से टिकट मिला है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी सूची में 45 नामों का ऐलान किया है.

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें 45 उम्मीदवारों के नाम हैं. कांग्रेस ने यूपी के लिए 9 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. हालांकि, अमेठी और रायबरेली सीट पर अभी भी नाम तय नहीं हो पाए हैं. यूपी में पीएम मोदी के खिलाफ फिर से अजय राय प्रत्याशी होंगे. अमरोहा से दानिश अली, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी से तनुज पुनिया, बांसगांव से सदल प्रसाद और देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह को टिकट मिला है. कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित मुस्लिम नेता इमरान मसूद को सहारनपुर से उम्मीदवार बनाया है. मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह के नाम का भी ऐलान हुआ है.

Congress Lok Sabha Candidate List by on Scribd

कांग्रेस ने चौथी सूची में असम की 1, छत्तीसगढ़ की 1, जम्मू कश्मीर की 2, मध्य प्रदेश की 12, महाराष्ट्र की 4, मणिपुर की 2, मिजोरम की 1, राजस्थान की 3, तमिलनाडु की 7, उत्तर प्रदेश की 9, उत्तराखंड की 2, पश्चिम बंगाल की 1 और अंडमान-निकोबार की 1 सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. 

कांग्रेस ने तमिलनाडु में अपने सांसदों मणिकम टैगोर को विरुधुनगर, कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा, ज्योति मणि को करूर और विजय वसंत को कन्याकुमारी से उम्मीदवार बनाया है.  महाराष्ट्र के नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ विकास ठाकरे को उम्मीदवार घोषित किया गया है. दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से टिकट दिया गया है.

पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 183 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. उसने पहली सूची में 39, दूसरी सूची में 43 और तीसरी सूची में 56 उम्मीदवार घोषित किए थे.

Advertisement

देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Advertisement