क्या बदायूं सीट से उम्मीदवार बदलेगी सपा? शिवपाल यादव बोले- "कुछ लोग चाहते थे..."

बदायूं सीट को लेकर अपने और अपने बेटे आदित्य यादव के बीच 'खींचतान' की खबरों से परेशान शिवपाल ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, ''हमारे लिए हर सीट पारिवारिक सीट है, चाहे वह बदायूं हो, आजमगढ़ हो, मैनपुरी हो या कन्नौज हो. किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं है. कुछ लोग चाहते थे कि आदित्य बदायूं से चुनाव लड़े और उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को एक पत्र भेजा था जिसके बाद अटकलें शुरू हो गईं."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि हमारे प्रतिद्वंद्वियों द्वारा अनावश्यक रूप से विवाद पैदा किया जा रहा है. यह पार्टी और जनता को तय करना है कि बदायूं सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा. मुझे उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है और जब तक पार्टी अपना मन नहीं बदलती, मैं इस सीट से चुनाव लड़ रहा हूं. 

बदायूं सीट को लेकर अपने और अपने बेटे आदित्य यादव के बीच 'खींचतान' की खबरों से परेशान शिवपाल ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, ''हमारे लिए हर सीट पारिवारिक सीट है, चाहे वह बदायूं हो, आजमगढ़ हो, मैनपुरी हो या कन्नौज हो. किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं है. कुछ लोग चाहते थे कि आदित्य बदायूं से चुनाव लड़े और उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को एक पत्र भेजा था जिसके बाद अटकलें शुरू हो गईं."

पूर्व सांसद सलीम शेरवानी और पूर्व विधायक आबिद रजा जैसे वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद शिवपाल यादव ने उन चर्चाओं का जोरदार खंडन किया कि बदायूं अब परिवार के लिए 'सुरक्षित' नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा, "मेरे उन दोनों के साथ बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध हैं और मुझे उनके समर्थन का भरोसा है. इनमें से कोई भी चुनाव नहीं लड़ रहा है और वे हमारे साथ रहेंगे."

Advertisement

ऐसे खबरें सामने आईं कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बदायूं में शिवपाल के लिए प्रचार करने के इच्छुक नहीं थे. इस पर उन्होंने कहा, "हमने उनके लिए कम से कम दो सार्वजनिक सभाओं की योजना बनाई है. एक बदायूं और दूसरा गुन्नौर में होगा. दोनों बैठकों का कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अपनी अन्य व्यस्तताओं के अनुरूप तय किया जाएगा."

Advertisement

उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (पीएसपी-एल) के अध्यक्ष के रूप में मैंने 2019 का लोकसभा चुनाव बेहद विषम परिस्थितियों में लड़ा था. पारिवारिक कलह अपने चरम पर थी. यह पिच मेरे लिए नई नहीं है. शिवपाल यादव ने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह को याद करते हुए कहा, "यह पहला लोकसभा चुनाव होगा जब 'नेताजी' नहीं होंगे. उनकी मौजूदगी को पूरा परिवार, पार्टी कार्यकर्ता और लोग मिस कर रहे हैं. हालांकि, इससे विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ने, उनके मूल्यों और विचारधारा को बनाए रखने का हमारा संकल्प भी मजबूत हुआ है."

Advertisement

पिछले महीने मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी. उनके परिवार से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की यात्रा पर विवाद पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर, शिवपाल ने कहा, "मुख्तार की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. वह एक प्रतिष्ठित परिवार से थे और हम उन्हें वर्षों से जानते हैं. परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने में क्या गलत है? यह शर्मनाक है कि कैसे कुछ लोग मृतकों का सम्मान करना भी नहीं जानते."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-France Deal: भारत और फ्रांस के बीच 26 Rafale M Fighter Plane खरीदने के लिए समझौता हो सकता है
Topics mentioned in this article