लद्दाख में कांग्रेस-BJP को पीछे छोड़ने वाले हनीफ कौन हैं?

कांग्रेस द्वारा ‘इंडिया’ गठबंधन से नामग्याल को उम्मीदवार बनाये जाने के बाद, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व नेता हनीफ ने अपनी पूरी कारगिल इकाई के साथ पार्टी छोड़ दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
लेह:

लद्दाख लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार पर 28,000 से अधिक मतों की बढ़त बना ली है. निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक हनीफ को अब तक 60,365 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के शेरिंग नामग्याल को 32,195 और भाजपा के ताशी ग्यालसन को 24,953 मत मिले हैं. 

कांग्रेस द्वारा ‘इंडिया' गठबंधन से नामग्याल को उम्मीदवार बनाये जाने के बाद, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व नेता हनीफ ने अपनी पूरी कारगिल इकाई के साथ पार्टी छोड़ दी थी.

भाजपा ने 2014 के आम चुनावों में यह सीट जीती थी और 2019 में इसे बरकरार रखा था. कांग्रेस ने यह सीट सबसे अधिक छह बार जीती है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat On Population Rate: जनसंख्या वृद्धि दर 2.1% से नीचे हो जाएगी तो किसको क्या है डर?
Topics mentioned in this article