कांग्रेस की दूसरी लिस्ट : 43 में से 33 पिछड़े चेहरे, 4 महिलाएं; 25 की उम्र 50 से कम

कांग्रेस ने असम से 12, गुजरात से 7, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से 3 और दमन-दीव से 1 उम्मीदवार का ऐलान किया. कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, 10 कैंडिडेट जनरल कैटेगरी से हैं. 13 कैंडिडेट OBC, 10 SC, 9 ST, 1 मुस्लिम और 4 महिला उम्मीदवार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांग्रेस अब तक 82 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तारीखों का ऐलान जल्द होना है. उससे पहले तमाम पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार चुनने में जुटी हैं. कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Congress Candidates List) का ऐलान किया. इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों का नाम है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दमन-दीव की सीटों के लिए 43 उम्मीदवार फाइनल किए हैं. इससे पहले पार्टी की पहली लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया गया था. इस तरह कांग्रेस अब तक 82 नामों का ऐलान कर चुकी है.
लिस्ट में 76.7% उम्मीदवारों की उम्र 60 साल से कम है.

कांग्रेस ने असम से 12, गुजरात से 7, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से 3 और दमन-दीव से 1 उम्मीदवार का ऐलान किया. कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, 10 कैंडिडेट जनरल कैटेगरी से हैं. 13 कैंडिडेट OBC, 10 SC, 9 ST, 1 मुस्लिम और 4 महिला उम्मीदवार हैं. इनमें से 25 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं, जबकि 8 उम्मीदवारों की उम्र 51-60 साल के बीच है. लिस्ट में शामिल 10 प्रत्याशी 61-70 आयु वर्ग के बीच आते हैं. 

Advertisement

कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है. उन्हें छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है. जबकि राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर से कैंडिडेट बनाया गया है.

Advertisement

हरियाणा में BJP से राहें जुदा होने के बाद आया दुष्यंत चौटाला का बयान, बोले- देवीलाल के कदमों पर चलते हुए...

Advertisement
Advertisement

8 मार्च को आई थी कांग्रेस की पहली लिस्ट
इससे पहले 8 मार्च को कांग्रेस की पहली लिस्ट आई थी. इसमें 39 सीटों के लिए कैंडिडेट्स फाइनल किए गए थे. पहली लिस्ट में केरल से 16, 7 कर्नाटक से, 6 छत्तीसगढ़ से और 4 तेलंगाना से उम्मीदवार घोषित किए गए थे. जबकि मेघालय से 2 और नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और लक्षद्वीप से 1-1 नाम सामने आए. इन 39 उम्मीदवारों में से 15 सामान्य वर्ग से हैं और 24 SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं.

राहुल गांधी वायानाड से लड़ेंगे
पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 39 में से 20 नए उम्मीदवार उतारे हैं. 19 सीटों पर पुराने उम्मीदवारों को बरकरार रखा गया है. राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे. जबकि, शशि थरूर को केरल के तिरुवनंतपुरम से लगातार चौथी बार टिकट मिला है. वहीं, केसी वेणुगोपाल को केरल के अलप्पुझा लोकसभा सीट से टिकट मिला है.

Key Constituency 2024:छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कमलनाथ का रहा है राज...क्या इस बार खिलेगा 'कमल'?

2 मार्च को आई थी बीजेपी की पहली लिस्ट
कांग्रेस से पहले 2 मार्च को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की थी. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 195 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों को टिकट मिला है. वहीं, इसमें 28 महिलाएं, 27 SC, 18 ST, 57 OBC नाम हैं. लिस्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यूपी के लखनऊ ने चुनावी मैदान में उतरेंगे.

दुष्यंत को हटाने की जगह BJP ने क्यों बदली अपनी ही सरकार? हरियाणा में चली कौनसी 'चाल'

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं