Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने 6 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, दक्षिण गोवा के सांसद का टिकट कटा

देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. मतगणना चार जून को होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप को मिला टिकट.
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को छह और उम्मीदवार घोषित किए जिनमें सबसे प्रमुख नाम विरियाटो फर्नांडिस का है जिन्हें दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद फ्रांसिस्को सारदिन्हा का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सारदिन्हा गोवा के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने उत्तरी गोवा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप को टिकट दिया है.

मध्य प्रदेश के मुरैना से सत्यपाल सिंह सीकरवार, ग्वालियर से प्रवीण पाठक और खंडवा से नरेन्द्र पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं दादरा एवं नगर हवेली से अजीत रामजी भाई महला को टिकट दिया गया है. कांग्रेस अब तक कुल 241 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले उसने 13 अलग-अलग सूचियों में 235 उम्मीदवार घोषित किए थे.

देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. मतगणना चार जून को होगी.

ये भी पढ़ें- कमलनाथ के नजदीकी कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना बीजेपी में शामिल

वीडियो-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?