तेलंगाना पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नवनीत राणा के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी के लिए चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है कि ‘‘कांग्रेस को वोट देना पाकिस्तान को वोट देने जैसा है.'' प्राथमिकी के अनुसार, राणा ने यह टिप्पणी आठ मई को शादनगर में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में की.
अमरावती की सांसद राणा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171-सी, 171-एफ, 171-जी और धारा 188 के तहत एक मामला दर्ज किया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शिकायत नौ मई को निर्वाचन आयोग की फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) द्वारा दर्ज की गई थी.
नवनीत राणा ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन पर निशाना साधते हुए कहा था कि यदि पुलिस को 15 सेकंड के लिए ड्यूटी से हटा दिया जाए तो भाइयों को पता नहीं चलेगा कि वे कहां से आए और कहां गए.
इस टिप्पणी की तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और असदुद्दीन ओवैसी ने आलोचना की थी.
ये भी पढ़ें:-
बीजेपी को 10 साल में अपनी सरकार द्वारा किए गये कार्यो को बताना चाहिए: प्रियंका गांधी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)