बिहार : शुरुआती रूझानों में चिराग पासवान सहित सभी प्रत्याशी आगे

बिहार में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी और समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी शांभवी चौधरी कांग्रेस के प्रत्याशी सन्नी हजारी से 43 हजार से अधिक मतों से आगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने कोटे में आई सभी सीटों पर बढ़त बना ली है. इस चुनाव में पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमुई लोकसभा सीट छोड़कर हाजीपुर से चुनाव लड़ा और यहां से करीब 30 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.

लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ही नहीं, सभी प्रत्याशी शुरुआती रुझानों में आगे नजर आ रहे हैं. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी राजेश वर्मा 23,260 मतों से आगे निकल चुके हैं. जबकि, जमुई से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी अरुण भारती राजद की अर्चना कुमारी से 36 हजार से अधिक मतों से आगे हैं.

बिहार में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी और समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी शांभवी चौधरी कांग्रेस के प्रत्याशी सन्नी हजारी से 43 हजार से अधिक मतों से आगे हैं.

बता दें कि लोकसभा की 542 सीटों के लिए वोटों की गिनती (Lok Sabha Election Result 2024) जारी है. अभी तक के रुझानों के मुताबिक, NDA के 300 पार होते दिख रहे हैं. लेकिन पिछले इलेक्शन के मुकाबले NDA को कुछ राज्यों में नुकसान होता दिख रहा है. 

ये भी पढ़ें:- 
लोकसभा चुनाव रिजल्ट LIVE: यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान-पंजाब तक... कौन से हैं वो 10 राज्य जहां फंस गई है BJP

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel के PM Netanyahu ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में दी गवाही, खुद के बेक़सूर होने की दी दलील