"हमारी आलोचना करने के बजाय..." : BJP सांसद हेमा मालिनी का विपक्ष पर तंज

543 लोकसभा सीटों के लिए आम चुनाव सात चरणों में होंगे. मथुरा में आम चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.

Advertisement
Read Time: 2 mins
वृन्दावन:

अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने सोमवार को वृन्दावन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली का जश्न मनाया. वो मुस्कुराती हुईं और होली के उत्सव में डूबी नजर आईं. उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं, साथ ही 'शोले' का मशहूर गाना 'होली के दिन' भी गाए.

सात चरणों में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर से मथुरा से अपना उम्मीदवार बनाया है.

आगामी लोकसभा चुनावों में एनडीए की संभावनाओं पर अपने विचार साझा करते हुए, हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि 19 अप्रैल से शुरू होने वाले चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन '400 पार' (400 सीटों के आंकड़े से आगे) जाएगा.

विपक्ष को अपने इरादे बताते हुए हेमा मालिनी ने कहा, "हमारी पार्टी ने बीजेपी के लिए 370+ सीटें और एनडीए के लिए '400 पार' का लक्ष्य रखा है. मेरा मानना ​​है कि हम अच्छी स्थिति में हैं."

बीजेपी सांसद ने कहा कि हम इन दोनों उद्देश्यों को पूरा करेंगे. हम ये सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि हम न केवल 400 सीटों तक पहुंचें, बल्कि उस आंकड़े से भी आगे बढ़ें. जो चीज हमें अपने सभी चुनावी लक्ष्यों को पूरा करने का विश्वास दिलाती है, वो वह काम है जो हमारी सरकार ने पीएम मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन और नेतृत्व में पूरा किया है. हम सभी को इस बात पर गर्व है कि देश आज कहां है. हमारी आलोचना करने के बजाय, मुझे लगता है कि विपक्ष को भी देश को आगे ले जाने के लिए हमारे अच्छे काम और प्रयासों को स्वीकार करना चाहिए और न केवल होली मनाने में बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी शामिल होना चाहिए.

543 लोकसभा सीटों के लिए आम चुनाव सात चरणों में होंगे, पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होनी है.

Advertisement

देश भर में 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए होने वाले मतदान में लगभग 97 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे.

1.5 करोड़ मतदान अधिकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों की देखरेख में 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोजित किए जाएंगे.

मथुरा में आम चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Case: कैसे मची भगदड़ और बिछ गईं 121 लाशें; Graphics से सब समझिए
Topics mentioned in this article