Lockdown: विश्वनाथन आनंद भारतीय दूतावास के संपर्क में, जर्मनी से जल्दी लौटने की उम्मीद

Lockdown: आनंद बुंदेसलीगा शतरंज खेलने जर्मनी गए थे लेकिन उनकी वापसी से पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लागू हो गया

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
विश्वनाथन आनंद (फाइल फोटो).
चेन्नई:

Lockdown: भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद की पत्नी अरुणा और बेटा अखिल उनके जर्मनी से लौटने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं लेकिन वे समझते हैं कि सरकार उन लोगों को पहले ला सकती है जिन्हें ‘अधिक जरूरत' है. आनंद बुंदेसलीगा शतरंज खेलने जर्मनी गए थे लेकिन उनकी वापसी से पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लागू हो गया.

आनंद की पत्नी ने बताया कि भारतीय दूतावास लगातार उनके संपर्क में है और वह ठीक हैं. वह फिलहाल फ्रेंकफर्ट के पास हैं और कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए आनलाइन कमेंट्री कर रहे थे जो बीच में ही रद्द हो गया. अरुणा ने कहा,‘‘ हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्दी वापस आएंगे. वह ठीक हैं. भारतीय दूतावास उनसे संपर्क में है. पहले उड़ानें तो शुरू हों और ऐसे भी लोग हैं जिन्हें पहले स्वदेश लौटने की अधिक जरूरत है.''

उन्होंने कहा,‘‘बेटे अखिल को उनकी कमी महसूस हो रही है. वह काफी कुछ कर रहे हैं लेकिन हमें यह भी समझना होगा कि बच्चा भी बहुत कुछ झेल रहा है.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: शंकराचार्य-काली मंदिर पर PAK का Drone Attack नाकाम, क्या हैं ताजा हालात?
Topics mentioned in this article