'दिल्ली से लेक्चर न दें प्रकाश जावड़ेकर', महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने का संजय राउत ने किया समर्थन

राउत ने कहा, "देश को लॉकडाउन की जरूरत है या नहीं, यह केवल प्रधानमंत्री ही तय कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल की चुनावी रैलियों के कार्यक्रम के बाद केंद्र यह निर्णय लेगा."  उन्होंने बताया कि राज्य वैक्सीन की कमी का सामना कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
संजय राउत ने महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन लगाने का समर्थन किया है.
मुंबई:

शिव सेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों के मद्देनजर बड़े आर्थिक नुकसान के बावजूद लॉकडाउन लगाने का समर्थन किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस जैसे बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "कोरोना के खिलाफ युद्ध कोई भारत-पाक युद्ध नहीं है. किसी को कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए."

संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा, "देवेंद्र फड़नवीस एक पूर्व मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि लोग लॉकडाउन नहीं चाहते हैं. हाँ हम इसे जानते हैं लेकिन लोगों के जीवन को बचाने के लिए क्या उपाय है?

उन्होंने कहा, "दिल्ली में बैठकर प्रकाश जावड़ेकर को लेक्चर नहीं देना चाहिए. उन्हें यहां आना चाहिए और देखना चाहिए. उनका राज्य से भी कनेक्शन है ... किसी को भी इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए." 

महाराष्ट्र सरकार 2 दिन में करेगी लॉकडाउन पर फैसला,सर्वदलीय बैठक के बाद बोले उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक की थी, जहां एक विकल्प के रूप में  राज्यव्यापी लॉकडाउन लगाने पर भी चर्चा की गई थी. 

हालांकि, महाराष्ट्र ने पहले ही नाइट कर्फ्यू और इस सप्ताह के अंत में सप्ताहांत लॉकडाउन का ऐलान किया है लेकिन पिछले तीन हफ्ते से राज्य में देश के कुल संक्रमितों के आधे  दैनिक वृद्धि के मामले सामने आ रहे हैं. इस लिहाज से मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ने के लिए मजबूत उपाय आवश्यक हो गए हैं.

महाराष्ट्र के बाद पंजाब-राजस्थान सरकार ने भी वैक्सीन का संकट, जानिए कितने दिनों का स्टॉक बचा

यह बताते हुए कि दुनिया भर में, लॉकडाउन ऐसी परिस्थितियों में एक स्वीकार्य उपाय है, राउत ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने कहा कि "लॉकडाउन के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है, लेकिन यह केवल महाराष्ट्र की स्थिति नहीं है. पूरे देश में कोविड केस बढ़ रहे हैं."

Advertisement

राउत ने कहा, "देश को लॉकडाउन की जरूरत है या नहीं, यह केवल प्रधानमंत्री ही तय कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल की चुनावी रैलियों के कार्यक्रम के बाद केंद्र यह निर्णय लेगा."  उन्होंने बताया कि राज्य वैक्सीन की कमी का सामना कर रहा है. लगे हाथ उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को पूरा करना और इसका स्टॉक बढ़ाना केंद्र की जिम्मेदारी है.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला