बंगाल में लॉकडाउन 15 जुलाई तक बढ़ा, सरकारी-निजी ऑफिस में 50% उपस्थिति की छूट

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जिम और ब्यूटी पार्लर 11 बजे से शाम 6 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकते हैं. जबकि शादी जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में 50 लोगों को भाग लेने की अनुमति रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
West Bengal Lockdown : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई तरह की छूट का ऐलान किया
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ छूट की घोषणा करते हुए कोरोना लॉकडाउन सोमवार को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकारी बसों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलने की मंजूरी होगी. उन्होंने कहा कि सरकारी एवं निजी कार्यालयों के 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों के साथ खुलने की मंजूरी होगी. जिम और ब्यूटी पार्लर 11 बजे से शाम 6 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकते हैं. जबकि शादी जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में 50 लोगों को भाग लेने की अनुमति रहेगी. लोगों से मास्क लगाने एवं एक दूसरे से दूरी रखने की अपील की गई है.सरकार ने सब्जी बाजारों को भी सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलने की छूट दी गई है. बंगाल में 16 मई को लगाई गई पाबंदी 30 जून तक बढ़ाई गई थीं.

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने