कोरोना महामारी के बीच CM ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों पर 'सख्‍ती' दिखाई , साथ में 'राहत' भी दी

बंगाल ने राज्‍य में कोरोना वायरस लॉकडाउन (Lockdown) 20 सितंबर तक बढ़ाने के साथ ही 7, 11 और 12 सितंबर को सख्‍त लॉकडाउन (Hard lockdown) का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ममता ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई, साथ ही छह शहरों से उड़ानें 1 सितंबर से बहाल करने का भी ऐलान किया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ममता बनर्जी ने राज्‍य में लॉकडाउन 20 सितंबर तक बढ़ाया
7, 11 और 12 सितंबर को हार्ड लॉकडाउन
कोरोना प्रभावित 6 शहरों से उड़ानें 1 सितंबर से होंगी बहाल
कोलकाता:

बंगाल ने राज्‍य में कोरोना वायरस लॉकडाउन (Lockdown) 20 सितंबर तक बढ़ाने के साथ ही 7, 11 और 12 सितंबर को सख्‍त लॉकडाउन (Hard lockdown) का ऐलान किया है. यह घोषणा करते हुए राज्‍य की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने और अन्य एहतियाती उपायों को लागू करने के साथ मेट्रो रेल सेवा बहाल की जा सकती है. इस फैसले के साथ लोगों को राहत भी देते हुए उन्‍होंने कोविड-19 से ज्यादा प्रभावित छह शहरों से उड़ानें (Flights) आगामी एक सितंबर से बहाल करने की इजाजत दे दी. दिल्‍ली, मुंबई और चेन्‍नई सहित छह महानगरों से फ्लाइट्स को एक सितंबर से बहाल करने का उनका फैसला राहतभरा माना जा रहा है .

 'एग्जाम फिर आगे बढ़ाने के लिए SC चलते हैं'- ममता बनर्जी का मुख्यमंत्रियों को सुझाव

सीएम ममता बनर्जी ने कोविड-19 से ज्यादा प्रभावित छह शहरों से उड़ानें बहाल करने की अनुमति के साथ ही कई छूट की बुधवार को घोषणा की, लेकिन शैक्षणिक संस्थानों के खुलने पर रोक 20 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी. कैबिनेट की बैठक के बाद ममता ने कहा, ‘‘कोविड-19 से ज्यादा प्रभावित छह शहरों से उड़ान परिचालन बहाल करने के संबंध में हमें कई अनुरोध मिले हैं इसलिए एक सितंबर से इन छह शहरों से सप्ताह में तीन बार उड़ानें संचालित हो सकेंगी.''

Advertisement


गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 31 अगस्त तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी थी. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान 20 सितंबर तक बंद रहेंगे. अन्य पाबंदी भी लागू रहेगी. सात, 11 और 12 सितंबर को संपूर्ण लॉकडाउन होगा.'' मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए राज्यों को पीएम-केयर्स कोष से राशि वितरित की जानी चाहिए.(भाषा से भी इनपुट)

Advertisement

दुनिया के कई देशों में कोरोना की नई लहर

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद अचानक Adampur Airbase क्यों पहुंचे PM Modi?
Topics mentioned in this article