क्या आप रामविलास पासवान के राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं? जवाब में ये बोले पशुपति पारस

पशुपति पारस ने NDTV से कहा, 'मैं पासवान जी (रामविलास पासवान) को भगवान मानता हूं. यह पार्टी उन्हीं की पार्टी है. 6 में से 5 सांसदों ने मुझे संसदीय दल का अध्यक्ष बनाया है.'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पशुपति पारस मोदी सरकार में मंत्री हैं. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रामविलास पासवान के भाई हैं पशुपति पारस
मोदी सरकार में मंत्री बनाए गए हैं पारस
चाचा को मंत्री बनाने पर चिराग को ऐतराज
नई दिल्ली:

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संसदीय दल के नेता पशुपति पारस को मोदी सरकार में फूड प्रोसेसिंग मिनिस्टर बनाया गया है. बुधवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को धन्यवाद कहा. पशुपति पारस ने NDTV से कहा, 'मैं पासवान जी (रामविलास पासवान) को भगवान मानता हूं. यह पार्टी उन्हीं की पार्टी है. 6 में से 5 सांसदों ने मुझे संसदीय दल का अध्यक्ष बनाया है. मेरे मंत्री बनने में पासवान जी का योगदान है. पासवान जी के आशीर्वाद से ही मैं भारत सरकार में मंत्री बना हूं.'

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप रामविलास पासवान के राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं, तो उन्होंने कहा, 'देखें राजनीतिक उत्तराधिकारी महज एक संयोग है. 1977 में जब पासवान जी ने अपनी एमएलए की सीट छोड़ी तो उन्होंने मुझे ही वहां से चुनाव लड़ने को कहा था. उसके बाद वह 1977 से 2019 के बीच कई बार हाजीपुर से सांसद रहे और फिर 2019 में जब रामविलास पासवान राज्यसभा के सांसद बने तो उन्होंने मुझे ही कहा कि तुम हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ो और मैं हाजीपुर से सांसद बन गया.'

अदालत पहुंची चाचा-भतीजे की जंग, लोकसभा अध्यक्ष के फैसले को चिराग पासवान ने दिल्ली HC में दी चुनौती

उन्होंने आगे कहा, 'यह एक संयोग है. पासवान जी की लेजेसी मेरे पास है लेकिन उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी कहना बात को ट्विस्ट करने जैसा होगा. यह एक संयोग भी है और पासवान भैया का आशीर्वाद भी.'

Advertisement

अपने भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) से विवाद पर पशुपति पारस ने कहा, 'मैं चिराग से हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं. मैं जनता की अदालत में लड़ूंगा, मैं देश की अदालत में लड़ूंगा और भगवान की अदालत में भी लड़ूंगा. उन्होंने पार्टी में प्रजातंत्र खत्म कर दिया था, इसलिए हम पांच सांसद अलग हुए.'

Advertisement

वहीं दूसरी ओर बुधवार सुबह पशुपति पारस को मंत्री बनाए जाने की खबरों के बीच चिराग ने कहा था कि पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण लोक जनशक्ति पार्टी से पशुपति कुमार पारस को पहले ही निष्कासित किया जा चुका है और अब उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है.

Advertisement

VIDEO: मंत्री बनने के बाद NDTV से बोले पशुपति पारस, चिराग ने प्रजातंत्र खत्म किया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack New Video: पहलगाम हमले के बाद का नया वीडियो आया सामने | Breaking News
Topics mentioned in this article