6 minutes ago

मणिपुर में बवाल बढ़ गया है. शुक्रवार को तीन शव जिरी नदी में बहते मिले थे, इसके बाद से राज्य के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जो अब हिंसक हो चुका है. इंफाल में सीएम आवास पर भी हमले की कोशिश हुई है. इसके साथ ही पूरे इंफाल में कर्फ्यू लगा हुआ है. 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद है. वहीं झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड की जांच के लिए योगी सरकार ने 4 सदस्यों के एक कमेटी बना दी है. इसे सात दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी. उधर, देश की राजधानी दिल्ली देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में है. हालात काबू में करने के लिए कड़े नियम और जुर्माना तक लगाया जा रहा है. कल शनिवार को जुर्माने के ही तौर पर दिल्ली में नियम तोड़ने वालों से 5 करोड़ 85 लाख रुपये वसूले गए. दुनिया की खबरों की बात करें तो पीएम मोदी तीन देशों के यात्रा के तहत पहले चरण में नाइजीरिया पहुंच चुके हैं, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. वहीं इजराइल में पीएम नेतन्याहू के आवास पर फ्लैश बम गिरे हैं, हालांकि इससे किसी किस्म का नुकसान नहीं हुआ.

LIVE UPDATES:

Nov 17, 2024 13:42 (IST)

भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर कलाकार दे रहे श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 40 साल पहले हुए गैस हादसे को अब तक नहीं भुलाया जा सका है, क्योंकि इस हादसे का असर अब भी लोगों की जिंदगी पर है. हादसे की 40 वीं बरसी पर कलाकार अपने तरह से इस हादसे का शिकार बने लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड से दो-तीन दिसंबर 1984 की रात को जहरीली गैस मिथाइल आइसो सायनाइड (मिक) का रिसाव हुआ था. इस हादसे में हजारों लोग काल के गाल में समा गए थे. इस विषैली गैस का असर अब भी लोगों पर है.

Nov 17, 2024 12:14 (IST)

विदर्भ में गृह मंत्री अमित शाह की रैली रद्द

महाराष्ट्र के विदर्भ में गृह मंत्री और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता अमित शाह की रैली रद्द हो गई. जिसके बाद गृह मंत्री अचानक दिल्ली लौट आए.

Nov 17, 2024 12:11 (IST)

दिल्ली के घेवरा इलाके में जूते के कारखाने में भीषण आग

उत्तर पश्चिम दिल्ली के घेवरा इलाके में जूते के कारखाने में भीषण आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें शनिवार रात करीब ढाई बजे घेवरा स्थित जूते के कारखाने में आग लगने की सूचना मिली.’’ अधिकारी ने बताया कि दमकल की कुल 30 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया है, प्रशीतन अभियान जारी है.

 

Nov 17, 2024 12:08 (IST)

फिलिस्तीन ने पश्चिमी बॉर्डर पर हुए हमले को बताया 'आतंकी घटना'

फिलिस्तीन ने उत्तरी-पश्चिमी तट के नब्लस स्थित बेत फुरिक शहर में फिलिस्तीनियों के घरों पर हुए हमलों और वाहनों को फूंकने की घटना को लेकर इजरायल की निंदा की. फिलिस्तीनी प्रेसिडेंसी के प्रवक्ता नबील अबू रुदैनेह ने शनिवार को हिंसा की निंदा की और इसे आतंकवादी घटना बताया. उन्होंने पहले गाजा पर इजरायल के आक्रमण को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की.

Nov 17, 2024 12:01 (IST)

पीएम मोदी को ये खास सम्मान देगा नाइजीरिया

नाइजीरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पुरस्कार- द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर (GCON) से सम्मानित करेगा. महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी गणमान्य हैं जिन्हें 1969 में GCON से सम्मानित किया गया था. यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 17वां ऐसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार होगा.

Nov 17, 2024 11:28 (IST)

मणिपुर में कर्फ्यू जारी और इंटरनेट सेवा भी निलंबित

  • मणिपुर के जिरीबाम में छह लोगों के शव बरामद होने के बाद इंफाल घाटी में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद तनावपूर्ण हालात बने हुए है. इसी के साथ घाटी में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं.
  • मणिपुर के जिरीबाम जिले में दो महिलाओं और एक बच्चे के शव बराक नदी से शनिवार को बरामद किए गए जबकि एक महिला एवं दो बच्चों के शव शुक्रवार रात मिले. ऐसा आरोप है कि उग्रवादियों ने ही अपहरण के बाद इनकी हत्या की है.
  • दरअसल, जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद से राहत शिविर में रहने वाली तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हो गए थे. इस मुठभेड़ में 10 उग्रावादी भी मारे गए थे.

Advertisement
Nov 17, 2024 11:20 (IST)

पवित्र बद्रीनाथ मंदिर के कपाट रविवार रात 9:07 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे. इसके लिए विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ कपाट बंद करने की प्रक्रिया हुई शुरू हो गई है. शनिवार को 10,000 से अधिक भक्तों ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए. इस दौरान कई प्रमुख अनुष्ठान हुए और सत्र के समापन के लिए सैकड़ों किलो प्रसाद तैयार किया गया.

Nov 17, 2024 11:09 (IST)

यूक्रेन पर रूस का बड़ा हवाई हमला, 60 मिसाइल दागी

रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है. जानकारी के मुताबिक रूस की तरफ से 60 मिसाइल दागी गई. रूस के जोरदार हमले में कीव के लोगों में बंकर में छिपना पड़ा

Advertisement
Nov 17, 2024 11:03 (IST)

भारत ने लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने एक बड़ी सैन्य उपलब्धि हासिल करते हुए ओडिशा के तट से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जिसने उसे उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास तेज गति से और हवाई रक्षा प्रणालियों से बचते हुए मार करने की क्षमता वाला हथियार है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के पहले लंबी दूरी के हाइपरसोनिक मिशन के तहत शनिवार को हुए मिसाइल परीक्षण को ‘‘शानदार’’ उपलब्धि और ‘‘ऐतिहासिक क्षण’’ बताया.

Nov 17, 2024 10:47 (IST)

बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि आज

आज बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है. इस मौके पर शिवसेना शिंदे गुट की ओर से अखबारों में विज्ञापन दिए हैं. अखबार में शिवसेना की ओर से दिए गए विज्ञापन में बाल साहेब ठाकरे को अभिवादन करते हुए कहा गया है कि 'मैं शिव सेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा.' यह भी कहा गया है कि 'बाला साहेब के विचारों को वोट दें, धनुष्यबाण को वोट दें.'

Advertisement
Nov 17, 2024 10:44 (IST)

ट्रंप के बढ़ते प्रभाव के बीच पेरू में एपीईसी सम्मेलन संपन्न

लीमा में दो दिनों तक चली बैठकों के बाद एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) मंच की बैठक शनिवार को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. अब कई लोगों को डर है कि यह वार्षिक शिखर सम्मेलन अगले चार वर्षों तक फिर नहीं दिखेगा. सम्मेलन में क्षेत्र की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की रणनीतियों पर चर्चा में केवल सामान्य बातों से आगे कुछ नहीं हुआ. 

Nov 17, 2024 10:28 (IST)

नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से शनिवार को मुलाकात की और कहा कि ‘‘वह अमेरिका के नए प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.’’ एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने मुलाकात की. जिनपिंग ने बैठक के दौरान कहा, ‘‘चीन और अमेरिका के संबंध न केवल दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह मानवता और भविष्य के लिए भी अहम हैं.’’

Advertisement
Nov 17, 2024 10:05 (IST)

बोइंग ने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का नोटिस भेजा

बोइंग ने अपने पेशेवर एयरोस्पेस श्रमिक संघ के 400 से अधिक सदस्यों को नौकरी से निकालने का नोटिस भेजा है. यह वित्तीय और नियामकीय समस्याओं से उबरने के लिए संघर्ष कर रही कंपनी की हजारों लोगों को नौकरी से निकालने की योजना का हिस्सा है. इसके अलावा, इसकी मशीनिस्ट यूनियन की आठ सप्ताह की हड़ताल भी इसका एक कारण है. सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह सोसायटी ऑफ प्रोफेशनल इंजीनियरिंग एम्प्लॉइज इन एयरोस्पेस (एसपीईईए) के सदस्यों को नौकरी से निकाटने का नोटिस (पिंक स्लिप) भेजा गया.

Nov 17, 2024 09:54 (IST)

झांसी अग्निकांड की जांच के लिए कमेटी का गठन

झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड की जांच के लिए योगी सरकार ने 4 सदस्यों के एक कमेटी बना दी है. इसे सात दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी. उधर, देश की राजधानी दिल्ली देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में है. हालात काबू में करने के लिए कड़े नियम और जुर्माना तक लगाया जा रहा है.

Nov 17, 2024 09:52 (IST)

मणिपुर में बवाल

मणिपुर में बवाल बढ़ गया है. शुक्रवार को तीन शव जिरी नदी में बहते मिले थे, इसके बाद से राज्य के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जो अब हिंसक हो चुका है. इंफाल में सीएम आवास पर भी हमले की कोशिश हुई है. इसके साथ ही पूरे इंफाल में कर्फ्यू लगा हुआ है. 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद है. 

Nov 17, 2024 09:51 (IST)

नवनीत राणा की जनसभा में हंगामा, फेंकी गई कुर्सियां

महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता नवनीत राणा की एक जनसभा में कुर्सियां फेंकी गईं. इस हंगामे में वो बाल-बाल बच गईं. पूर्व सांसद ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. पूरा मामला अमरावती के दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ा है. यहां पर पूर्व भाजपा सांसद नवनीत राणा शनिवार (16 नवंबर) को 'युवा स्वाभिमान पार्टी' के प्रत्याशी रमेश बुंदेली का चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं.

Nov 17, 2024 09:45 (IST)

रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर को धमकी

रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर एक धमकी भरा कॉल आया है. सूत्रों के मुताबिक कॉल कर बैंक को बॉम्ब से उड़ाने की धमकी दी गई. कॉल पर आरोपी ने खुद को लश्कर-ए- तैयबा का CEO बताया. कल सुबह 11 बजे RBI को धमकी भरा कॉल आया जिसमें आरोपी ने खुद को लश्कर-ए- तैयबा का CEO बताया, और उसके बाद गाना गाने लगा. फिलहाल मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की करवाही शुरू कर दी है. कॉल के पीछे कौन था उस आरोपी की तलाश की जा रही है.

Nov 17, 2024 09:43 (IST)

दिल्ली में AQI अभी भी 'गंभीर' श्रेणी में

देश की राजधानी दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार दिल्ली में AQI अभी भी 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. आज लगातार पांचवां दिन है, जब एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में है. सुबह भी राजधानी का औसत एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया अबतक का सबसे बड़ा हमला 60 मिसाइल दागी | Kyiv | BREAKING