4 months ago
नई दिल्‍ली :

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर राजनीति करने का आरोप लगाया और पार्टी की आलोचना की है. जोशी ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि दिवंगत पीएम डॉ. मनमोहन सिंह बेहद सम्मानित व्यक्तित्व थे. पीएम मोदी की सरकार द्वारा उनके अंतिम संस्कार और उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए सब कुछ करने के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने राजनीति करना शुरू कर दिया. एक (पूर्व) प्रधानमंत्री की मृत्यु के बाद इतने निचले स्तर तक गिरना किसी भी पार्टी को शोभा नहीं देता है." 

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित किया कि मनमोहन सिंह को विदाई देने के लिए सभी इंतजाम किए जाएं और आरोप लगाया कि कांग्रेस अभी भी सस्ती राजनीति का सहारा ले रही है. 
 

Dec 29, 2024 06:31 (IST)

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कही थी ये बात

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि भाजपा ने निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार कराकर सिख समुदाय के प्रथम प्रधानमंत्री का "पूरी तरह अपमान" किया है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Vijay Wadettiwar का बयान बदला, BJP ने कसा तंज | Do Dooni Char
Topics mentioned in this article