Live Election Results 2022: पश्चिमी यूपी में अभी तक आरएलडी का शानदार प्रदर्शन, 9 सीटों पर बनाई बढ़त

Election Results 2022: मतगणना के रुझानों में बीजेपी ने फिर से अपना दबदबा कायम रखा लेकिन राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार उन 33 सीटों में से नौ पर आगे चल रहे हैं जहां वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरएलडी ने नौ सीटों पर बनाई बढ़त
उत्तर प्रदेश:

उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. वैसे तो मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने फिर से अपना दबदबा कायम रखा लेकिन राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार उन 33 सीटों में से नौ पर आगे चल रहे हैं जहां वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रही थी. चुनाव आयोग के मुताबिक मुजफ्फरनगर, बागपत, बड़ौत, छपरौली, बुढाना, खतौली, रामपुर मनिहारन समेत अन्य सीटों पर रालोद उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Assembly Election Result 2022 Live: विधानसभा चुनावों में खिल रहा 'कमल', रुझानों में यूपी और उत्तराखंड में बहुमत के पार, पंजाब में चली AAP की 'झाड़ू'

रालोद के अशरफ अली खान, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री, भाजपा के सुरेश कुमार राणा से 12.45 बजे 4,853 मतों के अंतर से आगे चल रहे थे, जैसा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिखाया गया है. जयंत चौधरी की रालोद ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी थी. अंतिम परिणाम घोषित होना बाकी था.

VIDEO: उत्तर प्रदेश चुनाव: मीडिया के सामने BJP के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं आम लोग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश