'अपने प्रवक्ताओं को चुप करें... लोगों को तालिबानी कहना बंद करें', BJP पर क्यों बरसे ओवैसी?

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी से पूछा है कि क्या तालिबान को यूएपीए के तहत आतंकी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तालिबान को लेकर ओवैसी ने बीजेपी पर बोला हमला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अफगानियों समेत अन्य नागरिकों की निकासी (Evacuation) प्रक्रिया के बीच अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कल हुए आत्मघाती बम धमाकों (Kabul Blasts) ने पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं. भारत को खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हमले के पीछे आईएसआईएस-खुरासान का हाथ होने की बात सामने आई है. इस बीच, ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी से पूछा है कि क्या तालिबान को यूएपीए के तहत आतंकी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा.

ओवैसी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में कहा, "अफगानिस्तान में हमारे दूतावास पर दो बार हमला हुआ था. जिसमें हमने एक राजनयिक खो दिया. हमले के लिए हक्कानी नेटवर्क जिम्मेदार था. अब वे सत्ता में हैं. क्या आप तालिबान को यूएपीए के तहत आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध करेंगे? अगर नहीं, तो क्या बीजेपी अपने प्रवक्ताओं को चुप रहने और लोगों को टीवी पर तालिबानी कहना बंद करने को कहेगी? 

असदुद्दीन ओवैसी का बीजेपी पर निशाना

बता दें कि एआईएमआईएम सुप्रीमो ओवैसी पहले भी तालिबान के मुद्दे पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर सवाल उठा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि तालिबान को लेकर सरकार की क्या नीति को यह अब तक स्पष्ट नहीं है. साथ ही उन्होंने भारत के सामरिक हितों को सुरक्षित रखने के लिए तालिबान से संवाद स्थापित करने की वकालत भी की थी. 

वीडियो: काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका, कई लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: कमर दर्द से मिलेगा छुटकारा, सिरदर्द और थकान में मिलेगा आराम | Fit India
Topics mentioned in this article