बरेली के रहने वाले शराब कारोबारी सयम जायसवाल की दुबई से वायरल हो रही एक तस्वीर ने बरेली में हड़कंप मचा रखा है. दरअसल दुबई में आयोजित एशिया कप टी 20 के भारत पाकिस्तान के मैच में वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टीशर्ट पहने एक हाथ में पाकिस्तानी झंडा तो दूसरे हाथ में तिरंगा थामे दिखा. उसकी वायरल फोटो से उनके पाक समर्थक होने की बात कहते हुऐ कुछ लोगो ने उच्च अधिकारियो से कार्रवाई की मांग की गई है.
रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच दुबई में खेला गया है. जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इसी मैच को देखने के लिये बरेली के बड़े शराब कारोबारी अपने दोस्तों के साथ दुबई गये थे. वही मैच के दौरान खींची गई एक फोटो ने उनके पाकिस्तानी समर्थक होने की चर्चा शुरू करा दी. दरअसल इस फोटो में वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की टीशर्ट में पाकिस्तान के झंडे के साथ नजर आ रहे हैं.
टीशर्ट पर पाकिस्तान लिखा हुआ है. लोग इस फोटो को देख उनकी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें पाक समर्थक बताने में लगे हुऐ हैं. लेकिन जब हमने सयम जायसवाल से उनके मोबाइल पर व्हाट्सप्प कॉल पर बात की तो उन्होंने बताया कि वह अभी भी दुबई में है. फोटो के सवाल पर उन्होंने कहा की मैच के लिये वह देर से पहुंचे और सारी भारत टीम की टीशर्ट बिक गई थी तभी उन्हें पाकिस्तानी शर्ट बिकती दिखी तो उन्हें शरारत सूझी और उन्होंने वह पहनं ली और स्टेडिएम में उसी शर्ट में भारत के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.
ये भी पढ़ें : झारखंड में घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने की आरोपी निलंबित BJP नेता सीमा पात्रा गिरफ़्तार, बेटे ने ही खोली थी पोल
जिससे भौचक्के पाकितानी समर्थक चिढ़ने लगे. थोड़ी देर वाद उनकी एक पाकिस्तानी महिला समर्थक से बहस हो गई जिसका वीडियो उन्होंने हमको भेजा है. जबकि कुछ हिंदूवादी विचार धारा के व्यक्तियों ने उनपर पाकिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाते हुऐ पुलिस के अधिकारियो से शिकायत की है लेकिन पुलिस ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है.
VIDEO: AAP विधायकों ने दिल्ली विधानसभा में BJP के खिलाफ किया विरोध- प्रदर्शन