राजस्थान में आकाशीय बिजली का कहर, आठ लोगों की मौत की खबर

जयपुर में आमेर महल के सामने बने वॉच टॉवर पर आकाशीय बिजली गिरी, कई लोग उछलकर पहाड़ी के जंगल में जा गिरे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
आमेर/जयपुर:

राजस्थान में आकाशीय बिजली कहर बरसा रही है. अब तक आठ लोगों की मौत की खबर है. जयपुर के आमेर में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. बताया जाता है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. आमेर में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई. आमेर महल के सामने बने वॉच टॉवर पर आकाशीय बिजली गिरी. 

बारिश के दौरान वॉच टॉवर पर लोग सेल्फी ले रहे थे. वॉच टॉवर पर एक दर्जन से अधिक लोग चढ़े हुए थे. आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग उछल कर पहाड़ी के जंगल में जा गिरे. पुलिस और सिविल डिफेंस पहाड़ी के जंगल में लोगों को ढूंढ रही है. करीब आधा दर्जन लोगों को गंभीर अवस्था में एसएमएस में भर्ती कराया गया है. 

आमेर पुलिस और सिविल डिफेंस का सर्च ऑपरेशन जारी है. आमेर थानाधिकारी शिवनारायण यादव मौके पर हैं. छह लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. कुल 29 लोगों को पहाड़ियों से नीचे उतारा गया है.  
मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए हैं. घायलों को नियमानुसार राशि दी जाएगी.

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News
Topics mentioned in this article