- दिल्ली एनसीआर में रविवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे मौसम सुहाना रहेगा
- मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा
- बारिश के कारण हवा में उमस बढ़ेगी, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हो सकता है
दिल्ली एनसीआर में मॉनसून के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है. शनिवार को भी दिल्ली के लोगों को सुबह-सुबह बादलों से छाया सुहाना मौसम देखने को मिला था. इसी तरह रविवार को भी दिल्ली और एनसीआर में लोगों को आसमान में बादल छाए हुए नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही हल्की-फुल्की बारिश होने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में रविवार को दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में छुटपुट बारिश भी हो सकती है. साथ ही छुटपुट बारिश के कारण हवा में उमस भी बढ़ने की संभावना है, जिसके कारण दिल्ली वासियों को गर्मी का एहसास हो सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सिय और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही उसम बढ़ने की भी संभावना है. यहां आपको बता दें कि 25 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.
इससे पहले 17 जुलाई की शाम को हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के कई हिस्सों में जलभराव हो गया था, जिससे यातायात बाधित हुआ और हवाईअड्डों का संचालन प्रभावित हुआ था. खराब मौसम के कारण बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डे से कम से कम पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया था.