उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में अमरनाथ आधार शिविर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और तीर्थयात्रियों के आरामदायक प्रवास के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जम्मू,:

उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार रात जम्मू में अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर का दौरा किया और तीर्थयात्रा के लिये की गयीं व्यवस्थाओं की समीक्षा की. बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार को जम्मू से कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए रवाना होगा जो इस वर्ष की तीर्थयात्रा की शुरुआत होगी.

सिन्हा के साथ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर.आर. स्वैन और शीर्ष नागरिक एवं सुरक्षा अधिकारी भी थे. सिन्हा ने भगवती नगर स्थित आधार शिविर का दौरा किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की.

उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और तीर्थयात्रियों के आरामदायक प्रवास के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की.

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें श्रद्धालुओं की सुचारू तीर्थयात्रा के लिए किए गए व्यापक प्रबंधों की जानकारी दी गई. सिन्हा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पर्याप्त कर्मचारियों को तैनात करें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India
Topics mentioned in this article