पुलिसकर्मियों से दिल्ली के CM केजरीवाल की कथित बदसलूकी पर पूर्व IPS अफसरों ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र

यह जनता की भावनाओं को अपने साथ करने के लिए की जा रही नौटंकी है जो पहले पंजाब और अब गुजरात में की गई. अहमदाबाद में केजरीवाल की टिप्पणी हैरान करने वाली हैं क्योंकि कई मौकों पर वे सुरक्षा बढ़ाने के लिए कह चुके हैं. प्रोटोकाल का उल्लंघन कर केजरीवाल खुद को इस तरह के खतरे में डाल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस पत्र के पीछे भाजपा का हाथ है.
नई दिल्‍ली:

तीस पूर्व आईपीएस पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कर केजरीवाल के व्यवहार पर चिंता जताई. इन पूर्व आईपीएस अधिकारियों ने हाल की अहमदाबाद की घटना का जिक्र किया. पत्र में लिखा कि केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा में बैठने को लेकर पुलिसकर्मी से बदसलूकी की और काला धब्बा बताया. जबकि पुलिसवाले केवल सुरक्षा देने का अपना काम कर रहे थे. 2017 चुनाव के समय पंजाब में भी केजरीवाल ने ऐसा ही किया था. तब वे चाहते थे कि उनकी सुरक्षा हटा ली जाए लेकिन पंजाब के एडीजीपी ने सख्त पत्र लिख कर स्पष्ट कर दिया था कि मुख्यमंत्री को सुरक्षा देना पुलिस की जिम्मेदारी है.

यह जनता की भावनाओं को अपने साथ करने के लिए की जा रही नौटंकी है जो पहले पंजाब और अब गुजरात में की गई. अहमदाबाद में केजरीवाल की टिप्पणी हैरान करने वाली हैं क्योंकि कई मौकों पर वे सुरक्षा बढ़ाने के लिए कह चुके हैं. प्रोटोकाल का उल्लंघन कर केजरीवाल खुद को इस तरह के खतरे में डाल रहे हैं जो उनकी सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है. केजरीवाल की भाषा के कारण पुलिस बल की साख को चोट पहुंची है. इस तरह की भाषा भारत की राजधानी के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती.

नेता दिन रात चुनाव प्रचार करने और जनता से संपर्क करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन उनकी हिफाजत की जिम्मेदारी पुलिस बल की है. अपनी भाषा और हरकतों से केजरीवाल खुद को राजनीतिक रूप से शहीद दिखाना चाहते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा करके गुजरात और पूरे देश में पुलिस बल की गलत तस्वीर पेश की है. राष्ट्रपति से आग्रह है कि वे केजरीवाल को नसीहत देंं कि वे आगे ऐसा न करें. इस पत्र पर जम्मूु कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक एस पी वैद और महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रवीण दीक्षित समेत तीस पूर्व आईपीएस अधिकारियों के दस्तखत हैं.

Advertisement

इस पत्र पर जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस पत्र के पीछे भाजपा का हाथ है. गुजरात में आने वाले चुनाव में भाजपा की स्थिति खराब है, इसलिए भाजपा रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों की मदद ले रही है. आम आदमी पार्टी जमीन पर रहकर काम कर रही है, ऐसे में भाजपा आम आदमी पार्टी पर निराधार आरोप लगा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | इनकी राजनीति इतनी नीचे गिर चुकी है: Manish Sisodia | NDTV India