चार राज्यों के नेताओं ने एलन मस्क को अपने-अपने राज्यों में इकाई स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया

तेलंगाना के उद्योग मंत्री केटी रामा राव, महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल, पश्चिम बंगाल के मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी और नवजोत सिद्धू ने मस्क को आमंत्रित किया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क (फाइल फोटो).
चंडीगढ़:

कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को गैर-भाजपा शासित राज्यों-पश्चिम बंगाल, तेलंगाना तथा महाराष्ट्र के उन मंत्रियों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क को अपने-अपने राज्यों में कंपनी की इकाई स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया है. तेलंगाना के उद्योग मंत्री के टी रामा राव, महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल, पश्चिम बंगाल के मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी और सिद्धू ने मस्क के 13 जनवरी के ट्वीट को टैग किया और उन्हें आवश्यक मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया. टेस्ला प्रमुख ने अपने ट्वीट में भारत में कंपनी के उत्पाद लॉन्च करने की दिशा में कई चुनौतियों का सामना करने की बात कही थी.

टेस्ला ने पिछले साल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क में कटौती की मांग की थी. भारी उद्योग मंत्रालय ने टेस्ला से कहा था कि वह पहले भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण शुरू करे, उसके बाद ही किसी कर छूट के बारे में विचार किया जा सकता है.

सिद्धू ने ट्वीट किया, ''मैं एलन मस्क को आमंत्रित करता हूं. पंजाब मॉडल लुधियाना को इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी उद्योग के केंद्र के रूप में तैयार करेगा, जहां उस निवेश के लिए समयबद्ध मंजूरी दी जाएगी, जिससे पंजाब में नई तकनीक आएगी, रोजगार पैदा होगा, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.''

Advertisement

महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने मस्क को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पाटिल ने ट्वीट, ''महाराष्ट्र भारत के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है. हम आपको भारत में काम करने के लिये महाराष्ट्र की ओर से सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे. हम आपको महाराष्ट्र में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित करते हैं.''

Advertisement

वहीं, तेलंगाना के मंत्री रामा राव ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा था, ‘'एलन, मैं भारत के तेलंगाना राज्य का उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हूं. मुझे भारत/तेलंगाना में इकाई स्थापित करने में आने वाली चुनौतियों से निपटने में टेस्ला की मदद करके खुशी होगी. हमारा राज्य भारत के शीर्ष व्यापार केंद्रों में से एक है. यह इस तरह की पहल को आगे बढ़ाने में माहिर है.''

Advertisement

पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक विकास एवं मदरसा शिक्षा मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी ने रविवार को मस्क को राज्य में कारोबार के लिए आमंत्रित किया. हालांकि भाजपा ने मंत्री के प्रस्ताव को हास्यास्पद बताया.

Advertisement

मस्क के ट्वीट के जवाब में रब्बानी ने ट्विटर पर लिखा, ''यहां काम करें, पश्चिम बंगाल में हमारे पास सबसे अच्छी सुविधाएं हैं और हमारी नेता ममता बनर्जी के पास दूरदर्शिता है.''

रब्बानी का मजाक उड़ाते हुए, भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने उन्हें राज्य के पिछले रिकॉर्ड की याद दिलाने की कोशिश की.

मालवीय ने ट्वीट किया, ''आपको लग सकता है कि यह मजाक है, लेकिन ऐसा नहीं है. पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक एवं मदरसा शिक्षा के प्रभारी मंत्री ने एलन मस्क को पश्चिम बंगाल में निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. उनका यह प्रस्ताव चुनाव के बाद हिंसा के ममता बनर्जी के रिकॉर्ड से शुरू होगा और सिंगूर आंदोलन पर खत्म होगा.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
M K Stalin के बाद Chandrababu Naidu भी क्यों कहने लगे हैं कि बच्चे 3 से ज्यादा ही अच्छे?
Topics mentioned in this article