29 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरें : इन टॉप 5 न्यूज़ पर रहेगी पूरे देश की नज़र

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धन्वन्तरी जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में लगभग 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:
  1.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धन्वन्तरी जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में लगभग 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
  2. महाराष्ट्र चुनाव में सहयोगी शिवसेना ने मुंबादेवी से बीजेपी की शाइना एनसी को मैदान में उतारा है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ शिवसेना ने सोमवार रात 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता शाइना एनसी का नाम भी शामिल है.
  3. राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने वाहनों की आवाजाही से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने और पार्किंग के मुद्दों के समाधान के लिए किए गए उपायों के बारे में दिल्ली पुलिस प्रमुख और यातायात प्रबंधन के विशेष आयुक्त से जवाब मांगा है।
  4. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लोकप्रिय गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम के अंत में बड़े पैमाने पर गंदगी फैलने के बाद खिलाड़ियों के रोष के बीच स्टेडियम का स्वामित्व रखने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने सोमवार को कहा कि स्टेडियम को साफ कर दिया गया है.
  5. इस साल दीपावली किस दिन मनाई जाए? इसको लेकर के विद्वानों में और पंचांग कारों में विवाद हो गया है. काशी विद्वतपरिषद काशी विश्वनाथ न्यास जहां 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने की बात कह रहा है वही कुछ दक्षिण भारतीय विद्वान 1 नवंबर को दीपावली मनाने की बात कह रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India