देश में पिछले 10 सालों में सड़क हादसों में गई जानों के आंकड़े.
दिल्ली:
देहरादून में सोमवार रात इनोवा कार में गई 6 जानों के बाद सड़क हादसे (Road Accident Deaths Data) को लेकर चिंता और बढ़ गई है. देश में न जाने ऐसी कितनी घटनाएं होती हैं, जिनमें लोगों की जान चली जाती है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने एक डाटा जारी किया है, जिसमें पिछले 10 सालों में रोड एक्सीडेंट में कितने लोगों ने जान गंवाई है, इसके आंकड़े मौजूद हैं. वहीं ये भी बताया गया है कि हादसों के मामले में टॉप-5 राज्य कौन से हैं. इनमें उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है. साल 2014 से 2023 तक सड़क हादसों में चंडीगढ़ की आबादी से ज्यादा मौतें हुई हैं, इनको आंकड़ों में जानिए.
Featured Video Of The Day
Mokama Murder का Bihar Election पर कैसे पड़ेगा असर? Anant Singh समेत अन्य बाहुबलियों की जंग से हड़कंप














