ललित मोदी ने इंस्टा बायो में सुष्मिता सेन का जिक्र हटाया, प्रोफाइल में किया बदलाव

ललित मोदी ने इस साल जुलाई में मालदीव से अपनी छुट्टियों की तस्वीरों के साथ सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते सार्वजनिक किए थे

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रिश्तों को लेकर अफवाहों पर न तो ललित मोदी न ही सुष्मिता सेन ने कुछ कहा है (फाइल फोटो).

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की स्थापना करने वाले ललित मोदी (Lalit Modi) ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अपनी इंस्टाग्राम (Instagram) प्रोफाइल तस्वीर को हटा दिया है. सुष्मिता का नाम हटाने के लिए उन्होंने अपना बायो भी बदल दिया है. इससे दो महीने पहले उनके द्वारा सार्वजनिक किए गए रिश्तों को लेकर अफवाहें खत्म हो गईं. आईपीएल के पहले अध्यक्ष ललित मोदी ने जुलाई में पहली बार पूर्व मिस यूनिवर्स के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की थी और मालदीव में उनके साथ अपनी छुट्टियों की तस्वीरें साझा की थीं.

ललित मोदी ने इसके तुरंत बाद सुष्मिता सेन के साथ अपनी तस्वीर को फोटो-शेयरिंग ऐप पर अपना प्रोफाइल फोटो बना दिया था. उन्होंने अपनी प्रोफाइल और अपने बायो को अपडेट किया था. उन्होंने लिखा था : "फाउंडर @iplt20 इंडियन प्रीमियर लीग - आखिरकार अपराध में अपनी साथी के साथ एक नया जीवन शुरू कर रहे हैं. मेरा प्यार सुष्मिता सेन (sic)."

हालांकि मंगलवार की सुबह ललित मोद की इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक अलग प्रोफ़ाइल तस्वीर थी. सुष्मिता सेन का नाम अब बायो में नहीं है. अब लिखा है- "संस्थापक @ iplt20 इंडियन प्रीमियर लीग - मून (sic)." 

Advertisement

इस बीच कई रिपोर्टों में दोनों के रिश्तों का अंत होने की बात कही जा रही थी. अभी तक इन अफवाहों पर इस पर न तो ललित मोदी ने और न ही सुष्मिता सेन ने ध्यान दिया था.

Advertisement

ललित मोदी के 'बेटर हाफ ' कहे जाने के बाद सुष्मिता सेन ने दिया ये जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskyy: ट्रंप रच रहे ज़ेलेंस्की को हटाने का खेल? | America | Ukraine | NDTV India
Topics mentioned in this article