‘The Kashmir Files’ की तर्ज पर 'लखीमपुर फाइल्स' भी बननी चाहिए : अखिलेश यादव

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान तीन अक्टूबर, 2021 को लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़क गयी थी और जीप जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की बतायी जाती है, से कुचल कर चार किसान मारे गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कश्मीर पर 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म बनाई जा सकती है, तो लखीमपुर खीरी हिंसा पर 'लखीमपुर फाइल्स' भी बनाए जाने की जरूरत है. सपा अध्यक्ष ने बुधवार को सीतापुर जिले में पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'आप पड़ोसी जिले से हैं, अगर ‘कश्मीर फाइल्स' फिल्म बनती है तो कम से कम लखीमपुर फाइल्स फिल्म बननी चाहिए जहां किसानों को जीप के पहियों के नीचे कुचल दिया गया था.'

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान तीन अक्टूबर, 2021 को लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़क गयी थी और जीप जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की बतायी जाती है, से कुचल कर चार किसान मारे गए थे.

विपक्षी दलों ने इस घटना की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच के लिए मिश्रा के इस्तीफे की भी मांग की थी. इस दौरान अखिलेश यादव ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने 'नैतिक जीत' हासिल की है और समाजवादी पार्टी बढ़ रही है, जबकि भाजपा घट रही है. इन चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने 403 में से 255 सीटें जीती है, वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hindi Vs Marathi: Nitesh Rane का नया नगर पर हमला, Uddhav Thackeray का बैलेट पेपर और NRC पर बड़ा बयान