कुर्ता, पायजामा और सदरी... इस ख़ास ड्रेस में नज़र आएगी भारतीय नौसेना, ऑफिसर्स मेस में नया ड्रेस कोड लागू

इस ड्रेस को भारत की संस्कृति से जोड़कर बनाया गया है. फिलहाल के लिए ये ड्रेस ड्रोस कोड भारतीय नौसेना के ऑफिसर्स मेस के लिए लागू किया गया है. आने वाले दिनों में इसे थलसेना और वायुसेना के ऑफिसर्स मेस में लागू किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बहुत जल्द ही भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना में भी यह लागू किया जाएगा.
फाइल फोटो

भारतीय नौसेना के ऑफिसर्स मेस में नया ड्रेस कोड लागू हो गया है. अब जल्द ही भारतीय नौसेना भी वॉर्डरूम और ऑफिसर्स मेस (भोजनालय) में पारंपरिक भारतीय पोशाक में नजर आएंगे. भारतीय नौसेना ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस ड्रेस की खासियत है कि इसे भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर शामिल किया गया है. ड्रेस कोड में कुर्ता, पायजामा और सदरी को शामिल किया गया है. कुर्ते का रंग आसमानी है, पायजामा का रंग सफेद और सदरी का रंग नेवी ब्लू है.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारतीय नौसेना में ऑफिसर्स मेस में नया ड्रेस कोड लागू हो गया है. अब बहुत जल्द ही भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना में भी यह लागू किया जाएगा. दरअसल अभी तक नौसेना में पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनने की मनाही रही है. लेकिन अब नौसेना के अधिकारी और जवान कुर्ता, पायजामा और सदरी में नज़र आएंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्रिगेडियर हरदीप सिंह सोही ने इस तस्वीर को शेयर की है, जिसपर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत ही शानदार ड्रेस है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे जवान और शानदार दिखेंगे.

इस ड्रेस को भारत की संस्कृति से जोड़कर बनाया गया है. फिलहाल के लिए ये ड्रेस ड्रोस कोड भारतीय नौसेना के ऑफिसर्स मेस के लिए लागू किया गया है. आने वाले दिनों में इसे थलसेना और वायुसेना के ऑफिसर्स मेस में लागू किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Mamata Banerjee ED Raid: क्या Bengal में राष्ट्रपति शासन लगेगा? TMC | Mic On Hai