बढ़ते दामों पर कुमार विश्वास ने किया ट्वीट- प्रिय पेट्रोल..., फूफाओं का योगदान कभी न भूलना बेटा

कुमार विश्वास ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसे लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कुमार विश्वास ने पेट्रोल के दामों को लेकर किया ये ट्वीट

पेट्रोल -डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. इसे लेकर हो रहे विरोध के बीच सोशल मीडिया पर व्यंग्य से भरे मीम्स और चुटकुले खूब शेयर हो रहे हैं. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने भी पेट्रोल के दामों को लेकर एक ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा कि प्रिय पेट्रोल ! दो दिन की सड़क-यात्रा के दौरान तुम्हारी राष्ट्रीय प्रगति का पता चला ! योग्य अभिभावक हों तो तुम जैसे बालक एक्ट ऑफ गॉड हो ही जाते हैं ! तुम्हारी बेशर्म बढ़ोतरी को न्यायसंगत ठहराते अपने मीडिया फूफाओं का योगदान कभी न भूलना बेटा. तुम्हारा- (ख़ामोश व बेबस नागरिक).

इससे पहले भी कुमार विश्वास ने ट्वीट के माध्यम से सरकार को घेरा था. उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पेट्रोल के दाम हमारे हाथों में नहीं हैं.ऑयल कंपनियां तय करती हैं. इस पर कुमार विश्वास ने लिखा था कि ईश्वरीय कृपा बोले तो एक्ट ऑफ गॉड. 

ये भी पढ़ें- गाजीपुर-सिंघु बॉर्डर पर तनाव के बीच कुमार विश्वास का ट्वीट- पैरों तले की घास को ज्यादा न दाबिए, कहीं खून ये...

Advertisement

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी पेट्रोल के बढ़ते दामों पर जनता विरोध दर्ज करवा रही है. बहुत सारे मीम्स शेयर हो रहे हैं, कहा जा रहा है कि पेट्रोल इतना-इतना सा परफ्यूम की बोतलों में मिलेगा. कोई कह रहा है कि कार को उल्टा कर उस पर पौधे उगा दें क्योंकि अब इतना महंगा पेट्रोल खरीदकर कार कौन चलाएगा.

Advertisement

आज की बात करें तो पेट्रोल के दामों में 35 से 38 और डीजल के दामों में 34 से 35 पैसों की बढ़ोतरी हुई है. देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर के पार चल रहा है. 

Advertisement

आज की बढ़ोतरी के बाद से दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 81.32 रुपए प्रति लीटर हैं. मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है. वहीं, यहां डीजल 88.44 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 92.90 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल 86.31 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 91.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 84.20 रुपए प्रति लीटर है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dwarka Golf Course News: VIP Golf Course, पैसे दो, गॉल्फ खेलो | Longest Golf Course DwarkaI Delhi
Topics mentioned in this article