...फिर हाहाकार मचाएगा कोरोना? बढ़ने लगे मरीज, जानें KP.1 और KP.2 वेरिएंट कितने खतरनाक

दिल्ली एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार राय ने कहा कि कोरोना का ये वायरस RNA वायरस है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

कोरोना (Corona) के मामले एक बार फिर से बढने लगे हैं. वजह बना है नया वेरिएंट KP.1 और KP.2 देश में इस नए म्यूटेशन ने मामलों में बढ़ोतरी की है. तेज़ी से मामला बढ़ाने वाले इस वेरिएंट से अब माइल्ड इन्फेक्शन की ही पुष्टि है, पर सरकार की नज़र है. निगरानी इस नए म्यूटेशन को लेकर बढ़ा दी गई है. वहीं, तैयारी अब रैंडम सैंपलिंग की भी हो रही है. अब तक इससे गंभीर बीमारी या मौत का आंकड़ों में बढ़ोतरी की पुष्टि फिलहाल नहीं हुआ है.

इस वेरिएंट से पैनिक होने की जरूरत नहीं: एक्सपर्ट
दिल्ली एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार राय ने कहा कि कोरोना का ये वायरस RNA वायरस है. इसमें म्यूटेशन होते रहते हैं. नया वेरिएंट आता रहेगा. मामलों में उतार चढ़ाव भी आता रहेगा. अभी ही नहीं अगले 50 साल तक भी हो सकते हैं. हमें ये मॉनिटर करना चाहिए कि सेवारिटी या डेथ बढ़े हैं. अब तक के प्रमाण के मुताबिक ये कॉमन कोल्ड है उससे ज्यादा नहीं. न पैनिक होने की जरूरत है और न ही रणनीति बदलने की. बस मॉनिटरिंग करनी है. 

भारत ही नहीं, दुनिया के अलग अलग देशों में भी इस नए वेरिएंट ने मामलों में तेजी से इजाफा किया है. जानकारी के मुताबिक KP.1और KP.2 के भारत में 300 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ओमिक्रोन के सब लीनिएज JN.1 में म्यूटेशन की वजह से KP.1 और KP.2 अस्तित्व में आया है.

कितना खतरनाक है नया वेरिएंट? 
आंकड़े बता रहे हैं कि मामले तेज़ी से बढ़ाने की इनमें क्षमता है.  पर, अब तक इन दो नए म्यूटेशन ने न तो अस्पताल में दाखिला बढ़ाया है और न ही मौत के मामलों में इज़ाफ़ा लाया है. मसलन संक्रमण तो दे रहा है पर उसमें सेवरिटी नहीं है.Insacog ( इंसाकॉग ) जीन  सीक्वेंसिंग को लेकर कोई कोताही नहीं बरत रही.  कोरोना के इस नए आकार और प्रकार ने फिक्रमंद ज़रूर किया है, पर व्यवहार अब तक ऐसा नहीं जो मुसीबत बने. पर फिर भी नज़र और निगरानी रखी जा रही है.

ये भी पढे़ं-:

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने Panama Lake वापस लेने का किया दावा तो भड़क उठा ये देश, क्या होगा अंजाम?
Topics mentioned in this article