कोलकाता : चलती कार में दो पुरुषों ने युवती से छेड़छाड़ की, FIR दर्ज

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के मुताबिक, ‘‘दो पुरूष मित्रों ने कथित तौर वाहन में उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं. वाहन में सवार दूसरी युवती ने इस पर आपत्ति नहीं की जबकि पीड़िता मदद के लिए चिल्लाती रही.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीड़िता द्वारा देर रात को जाधवपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मदिन की पार्टी से लौट रही युवती के साथ चलती कार में उसी के दो दोस्तों द्वारा कथित रूप से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मामले में 21 वर्षीय पीड़िता द्वारा मंगलवार देर रात को जाधवपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जो दक्षिण 24 परगना जिले के महेशटाला की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि पीड़िता जाधवपुर इलाके के विक्रमगढ़ इलाके में दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर रात करीब 11 बजे वाहन से आ रही है जिसमें उसकी एक महिला मित्र सहित कुल तीन मित्र सवार थे.

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के मुताबिक, ‘‘दो पुरूष मित्रों ने कथित तौर वाहन में उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं. वाहन में सवार दूसरी युवती ने इस पर आपत्ति नहीं की जबकि पीड़िता मदद के लिए चिल्लाती रही. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को भवानीपुर पुलिस थाने के नजदीक वाहन से बाहर फेंक दिया.'' उन्होंने बताया कि इसके बाद पीड़िया ने एक अन्य पुरुष मित्र को फोन पर संपर्क किया, जो उसे जाधवपुर पुलिस थाने ले गया जहां पर उसने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई. अधिकारी ने बताया, “हम दोनों आरोपी पुरुषों सहित कार में सवार युवती का पता लगा रहे हैं. हम मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से भी उनके ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं.”

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story
Topics mentioned in this article