कोलकाता रेप-मर्डर केस: दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने आज मरीजों का इलाज करेंगे हड़ताली डॉक्टर

रेजिडेंट डॉक्टरों की ओर बयान जारी कर कहा, "हम अपने मरीजों की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं. सभी एम्स निवासी और दिल्ली अस्पतालों के निवासी निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर मुफ्त ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल जारी
नई दिल्ली:

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहा हैं. माना जा रहा है इस मौत के पीछे कई राज छिपे हैं और CBI जांच में जुटी है. इधर, रेजिडेंट डॉक्टरों के हड़ताल का आज 8वां दिन है. देश के कई बड़े अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित है. आज दिल्ली में एम्स और दूसरे अस्पतालों के रजिडेंट डॉक्टर्स आज से स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर सड़कों पर मरीजों का इलाज करेंगे.

रेजिडेंट डॉक्टरों की ओर बयान जारी कर कहा, "हम अपने मरीजों की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं. सभी एम्स निवासी और दिल्ली अस्पतालों के निवासी निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर मुफ्त ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे, जब तक कि हमें केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के माध्यम से अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन नहीं दिया जाता है."

केंद्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग
महाराष्ट्र के रेजिडेंट चिकित्सकों ने कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के विरोध में अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है. वहीं, उनके संगठन ने रविवार को मांग की कि सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए और केंद्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
कोलकाता के सरकारी अस्पताल आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में 31 साल की एक ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ रेप के बाद हत्‍या कर दी गई थी. 9 अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव अस्‍पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. इससे हंगामा मच गया था. इस मामले के संबंध में अब तक एक शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जांच कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
खेल के मैदान तक पहुंचा कोलकाता रेप-मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन, CBI ने बढ़ाया जांच का दायरा; डॉक्टरों ने PM को लिखा खत

Advertisement
Featured Video Of The Day
India US Trade Deal में Agricultural और Diary Sector क्यों रहे अलग? बता रहे हैं Mohini Mohan Mishra
Topics mentioned in this article