कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने हावड़ा स्टेशन से हथियार डीलर को गिरफ्तार किया

गिरफ्तार आरोपी एसटीएफ पुलिस थाने में दर्ज मामले में वांछित मुख्य हथियार डीलरों में से एक है. उसे हावड़ा स्टेशन से गिरफ्तार किया गया और हमने उसके पास से एक 7.65 एमएम की पिस्तौल, एक मैगजीन और 10 कारतूस बरामद किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है...
कोलकाता:

कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने हावड़ा रेलवे स्टेशन से एक हथियार डीलर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किये गये. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी मुर्शिदाबाद जिले का निवासी है और वह चेन्नई भागने की फिराकमें था. शुक्रवार को उसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'गिरफ्तार आरोपी एसटीएफ पुलिस थाने में दर्ज मामले में वांछित मुख्य हथियार डीलरों में से एक है. उसे हावड़ा स्टेशन से गिरफ्तार किया गया और हमने उसके पास से एक 7.65 एमएम की पिस्तौल, एक मैगजीन और 10 कारतूस बरामद किए हैं.' उन्होंने बताया कि इसके अलावा उसके कब्जे से चार अर्धनिर्मित हथियार और चार पिस्तौल की 'बैरल' भी जब्त की गई हैं.

स्थानीय अदालत ने आरोपी को 17 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: 2014 से 2025 तक कुछ यूं मनाई PM Modi ने दिवाली! | Diwali Special | NDTV India