कोर्ट में कॉलेज खोलने की अर्जी, पुलिस ने करवाया क्राइम सीन रीक्रिएशन, जानिए कोलकाता रेप केस में अब तक क्या-क्या हुआ

कॉलेज प्रशासन ने अलीपुर अदालत में कहा कि वे कॉलेज को फिर से खोलना चाहते हैं. कॉलेज प्रशासन ने दलील दी कि करीब 200 से ज्यादा छात्रों को जल्द सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने हैं, कर्मचारियों का वेतन भी रुका हुआ है. लिहाजा कॉलेज को खोलना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोलकाता:

कोलकाता के ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज' में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना पर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने चारों आरोपियों पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा, वर्तमान छात्र प्रमित मुखर्जी, जैब अहमद और सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी के साथ क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्शन किया. पुलिस ने 3डी मैपिंग और पीड़िता के बयान के आधार पर घटना की पुनर्रचना की, ताकि सबूतों का सत्यापन हो सके. मेडिकल रिपोर्ट ने भी पीड़िता के आरोपों की पुष्टि की है. कॉलेज प्रशासन ने अकादमिक गतिविधियों के लिए परिसर खोलने की अनुमति मांगी, लेकिन पीड़िता कॉलेज लौटने को तैयार नहीं है. वहीं इधर उसके पिता ने आरोपियों के लिए कठोर सजा की मांग की है. 

पुलिस ने करवाया क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्शन

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपियों - कॉलेज के पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा, मौजूदा छात्र प्रमित मुखर्जी, जैब अहमद और कॉलेज के सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी - को कॉलेज परिसर में लाया गया. पुलिस ने इनसे तीन घंटे से अधिक समय तक उसी जगह, उसी क्रम में घटनाओं को दोहराने को कहा, जैसा कि 25 जून की शाम को पीड़िता ने अपने बयान में बताया था.  कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “यह नाट्य रूपांतरण जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा है.  हमारे वरिष्ठ अधिकारी पूरी प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे. हमने आरोपियों से घटनाओं को उसी तरह दोहराने के लिए कहा, जैसा उन्होंने उस दिन किया था, ताकि पीड़िता के आरोपों का सत्यापन अन्य सबूतों के साथ किया जा सके.” पुलिस ने अपराध स्थल की 3डी मैपिंग भी कराई, जिससे केस की तकनीकी रूप से मजबूत तस्वीर तैयार हो सके. 

पुलिस के मुताबिक, चारों को पहले कॉलेज के यूनियन कक्ष में ले जाया गया, फिर शौचालय और गार्ड रूम में. ये वही जगहें हैं जहां पीड़िता ने तीन घंटे तक कई बार बलात्कार होने का आरोप लगाया था. मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों ने भी पीड़िता के आरोपों की पुष्टि की है.  इसी के चलते कोलकाता पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि कॉलेज के सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए भी गिरफ्तार किया गया है और उसकी पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

Advertisement

 कॉलेज खोलने की अर्जी, लेकिन पीड़िता लौटने को तैयार नहीं

इस बीच कॉलेज प्रशासन ने अलीपुर अदालत में कहा कि वे कॉलेज को फिर से खोलना चाहते हैं. कॉलेज के वकील ने कोर्ट में बताया कि कोलकाता पुलिस ने ईमेल के जरिए उन्हें सूचित किया है कि अकादमिक उद्देश्यों के लिए कॉलेज खोलने पर कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि, यूनियन कक्ष और गार्ड रूम अभी भी सील रहेंगे और कर्मचारियों के रजिस्टर पुलिस की निगरानी में रहेंगे.

Advertisement

कॉलेज प्रशासन ने दलील दी कि करीब 200 से ज्यादा छात्रों को जल्द सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने हैं, कर्मचारियों का वेतन भी रुका हुआ है. लिहाजा कॉलेज को खोलना जरूरी है. गौरतलब है कि कॉलेज प्रशासन ने 29 जून को एक अधिसूचना जारी कर सभी कक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की थी। अब कॉलेज इसे फिर से खोलने की तैयारी में है. 

Advertisement

लेकिन पीड़िता इस दर्दनाक घटना के बाद उस कॉलेज में वापस जाने को बिल्कुल तैयार नहीं है. पश्चिम बंगाल महिला आयोग की अध्यक्ष लीना गांगुली ने बताया कि पीड़िता की सहेली ने आयोग को कहा, “वह अब इस कॉलेज में लौटने को तैयार नहीं है. अगर संभव हो तो उसे कलकत्ता यूनिवर्सिटी के अंतर्गत किसी अन्य लॉ कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया जाए.”

आयोग ने राज्य सरकार को सिफारिश की है कि पीड़िता को मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग के साथ-साथ ऐसा माहौल दिया जाए जहां वह मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए अपनी पढ़ाई जारी रख सके।

पीड़िता के पिता की मांग- कठोरतम सजा मिले

इस मामले में NDTV से बातचीत में पीड़िता के पिता ने कहा, “जिन लोगों ने मेरी बेटी के साथ ये दरिंदगी की, उन्हें ऐसी सजा दी जाए जो मिसाल बने. ताकि भविष्य में कोई लड़की इस तरह के हादसे का शिकार न हो.”

8 जुलाई तक पुलिस हिरासत में हैं आरोपी

कोर्ट ने तीन मुख्य आरोपियों की पुलिस हिरासत 8 जुलाई तक बढ़ा दी है. इस बीच पुलिस घटना से जुड़े डिजिटल साक्ष्य, कॉल रिकॉर्ड्स और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. अधिकारियों का दावा है कि इस केस को वे जल्द से जल्द मजबूत चार्जशीट के साथ कोर्ट में पेश करेंगे ताकि पीड़िता को इंसाफ मिल सके. इस दिल दहला देने वाली घटना ने कोलकाता ही नहीं, पूरे बंगाल में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. 

ये भी पढ़ें-:  सुरक्षा में बड़ी चूक! राष्‍ट्रपति ट्रंप मना रहे थे छुट्टी, प्रतिबंधित एयर स्‍पेस में घुसा विमान

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: भारत ने सिर्फ Pakistan को नहीं, तीन देशों को हराया | Pahalgam Attack