कोलकाता : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, शनिवार से काम पर लौटेंगे, सिर्फ इमरजेंसी में देंगे सेवाएं

आर जी कर मेडिकल हॉस्पिटल में हुई घटना के बाद जूनियर डॉक्टर्स लगातार सुरक्षा को लेकर हड़ताल पर थे. ऐसे में गुरुवार को उन्होंने कहा है कि वे शनिवार से अपने काम पर लौटेंगे. हड़ताल खत्म करने की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि  वे न्याय के लिए लड़ते रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोलकता:

कोलकाता : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, शनिवार से काम पर लौटेंगे. आर जी कर मेडिकल हॉस्पिटल में हुई घटना के बाद जूनियर डॉक्टर्स लगातार सुरक्षा को लेकर हड़ताल पर थे. ऐसे में गुरुवार को उन्होंने कहा है कि वे शनिवार से अपने काम पर लौटेंगे. हड़ताल खत्म करने की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि  वे न्याय के लिए लड़ते रहेंगे.

गौरतलब है कि जूनियर डॉक्टरों ने ये फैसला आपातकालीन सेवाओं को देखते हुए लिया है. अस्पताल में गंभीर रूप से घायल मरीजों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है, इस कारण प्रोस्टेस्ट को वापस लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता के एक अस्पताल में सहकर्मी के बलात्कार-हत्या के मुद्दे पर अपना 40 दिवसीय विशाल विरोध प्रदर्शन बंद कर दिया और कहा कि वे शनिवार को काम पर लौटेंगे. यह घोषणा राज्य द्वारा उनकी अधिकांश मांगों को स्वीकार करने और दक्षिण बंगाल में भारी बाढ़ के बीच की गई.

ममता सरकार को झूकना पड़ा

 कोलकाता के आरजी कर रेप और मर्डर मामले में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की मांगों के आगे आखिरकार ममता सरकार को झुकना पड़ गया है. पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम के प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को पांच घंटे तक चली बैठक के बाद सीएम ममता बनर्जी ने उनकी मांगों को मान लिया है. आईये जानते हैं कि आखिर डॉक्टरों की बंगाल सरकार से क्या मांग थी और सीएम ममता ने उनकी मांगों को लेकर क्या कदम उठाए हैं.

हड़ताल की असली वजह

दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बीते महीने 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. जब मामला सामने आया तो पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए डॉक्टर सड़कों पर उतर आए. इस मामले को लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया.

इंसाफ और सुरक्षा को लेकर हुआ था विरोध प्रदर्शन

पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों ने ममता सरकार के सामने कुछ मांगे रखी थी. सबसे पहली मांग यह थी कि इस वारदात में शामिल आरोपी और घटनास्थल से छेड़छाड़ करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी हो. उन्होंने दूसरी मांग रखी कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों की सुरक्षा को बढ़ाया जाए. साथ ही कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल समेत सभी दोषी अफसरों पर भी कार्रवाई हो.

सोमवार को हुई थी मीटिंग

इसी सिलसिले में सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम के प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को एक बैठक की थी. यह बैठक करीब पांच घंटे तक चली थी. इसके बाद सीएम ममता बनर्जी ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की कुछ मांगों पर सहमति जताई. उन्होंने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और डिप्टी कमिश्नर (नॉर्थ) अभिषेक गुप्ता समेत चार अफसरों पर एक्शन लिया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अफसर भी शामिल हैं.

Advertisement

ममता सरकार ने क्या कहा

ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा कि हमारी सरकार ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल को बदलने का फैसला किया है. इसके अलावा कोलकाता पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (उत्तरी संभाग) अभिषेक गुप्ता को भी बदला जाएगा. साथ ही राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक एवं चिकित्सा शिक्षा निदेशक को भी बदला जाएगा.

बनर्जी ने कहा, "हमने जूनियर डॉक्टरों की अधिकतर मांगों को मान लिया है और हमें उम्मीद है कि राज्य द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में आने वाले मरीजों की दुर्दशा को देखते हुए जूनियर डॉक्टर अब काम पर लौट आएंगे."

हालांकि, मुख्यमंत्री के ऐलान के बावजूद पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम (डब्ल्यूबीजेडीएफ) ने एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, "वह कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की जूनियर डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार एवं हत्या के मामले में अपनी मांगों के समर्थन में अपना 'काम बंद करो' आंदोलन तब तक वापस नहीं लेंगे, जब तक मुख्यमंत्री जूनियर डॉक्टरों की मांग के तहत प्रमुख सरकारी अधिकारियों को नहीं हटाती हैं."

Advertisement

इस केस में पुलिस-प्रशासन की मंशा भी सवालों के घेरे में आई है. कोलकाता पुलिस और अस्पताल प्रशासन द्वारा मामले में लगातार बरती गई लापरवाहियों के कारण बंगाल सरकार की मुसीबत खड़ी हो गई. पहले बलात्कार तथा हत्या के मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई. इसके बाद जूनियर डॉक्टर की मौत के सच को छुपाने की साजिश रची गई. यही नहीं, क्राइम सीन पर भी लापरवाही बरती गई. मामले ने तूल उस समय पकड़ा, जब पुलिस ने प्रोटेस्ट कर रहे डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया था.

आरजी कर बलात्कार और दुष्कर्म मामले में ताजा घटनाक्रम की बात करें तो वारदात का मुख्य आरोपी संजय राय पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. वहीं, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा ताला पुलिस स्टेशन के अधिकारी की गिरफ्तारी हुई है. ममता सरकार ने अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा के मुद्दे को लेकर मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स बनाई है. इसमें गृह सचिव, डीजीपी, कोलकाता पुलिस आयुक्त और डॉक्टरों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rewa: पिकनिक स्पॉट पर युवक-युवती से हैवानियत | Breaking News | MP News | NDTV India